चित्रकूट : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मूर्ति विसर्जन की व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी  शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मूर्ति विसर्जन को लेकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया...

चित्रकूट : जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मूर्ति विसर्जन की व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी  शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मूर्ति विसर्जन को लेकर व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने राणा तालाब गढ़ीवा तथा बनकट तालाब के निरीक्षण में प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल, बैरिकेटिग, गोताखोर नाव, पहुंच मार्ग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि कोई भी मूर्ति विसर्जन के दौरान गहरे पानी पर न लें जाने पाए इसकी व्यवस्था कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें - बांदा : नम आंखों से देवी भक्तों ने दुर्गा प्रतिमाओं का केन नदी में किया विसर्जन 

बनकट तालाब पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था कराएं। उन्होंने  पहुंच मार्ग ठीक न पाए जाने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बनकट श्री विद्या सागर से कहा कि अभी तत्काल मोरम आदि डालकर पहुंच मार्ग ठीक करा लिया जाए। उप जिलाधिकारी कर्वी ने बताया कि कुछ जगहों की मूर्तियां आज विसर्जित होगी तथा कुछ लोगों द्वारा कल  किया जाएगा। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों दिन सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए ताकि विसर्जन के दौरान कोई समस्या न हो।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : मेघनाथ के साथ दहन हुआ लंका नरेश रावण का पुतला

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी  जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी करबी  राम प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर  रजनीश कुमार यादव, अपर उपजिलाधिकारी राजबहादुर, जिला पंचायत राज अधिकारी  संजय कुमार पांडेय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी  नरेंद्र मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - बांदा में फिर एक पति ने पत्नी की गर्दन काटी, हालत गंम्भीर

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0