नववर्ष 2026 के अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने जनपदवासियों को दी शुभकामनाएँ
नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने जनपद के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई...
चित्रकूट। नववर्ष 2026 के पावन अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने जनपद के समस्त नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।
जिलाधिकारी ने अपने संदेश में कहा कि नववर्ष नई आशाओं, नए अवसरों एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे नववर्ष में स्वच्छता, अनुशासन, पारदर्शिता एवं आपसी सौहार्द को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नववर्ष में जनपद के सर्वांगीण विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगा।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि प्रशासन एवं आमजन के समन्वित प्रयासों से ही जनपद को विकास के पथ पर और अधिक आगे बढ़ाया जा सकता है।
अंत में उन्होंने कामना की कि नववर्ष 2026 जनपद के प्रत्येक नागरिक के जीवन में स्वास्थ्य, सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए तथा जनपद निरंतर प्रगति के नए आयाम स्थापित करे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
