समर्पण केवल शब्दों में नहीं, जीवन के हर कर्म में झलकना चाहिए
पहाड़ी रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में 13 मई मानवता के मसीहा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की...
                                चित्रकूट। पहाड़ी रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में 13 मई मानवता के मसीहा सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की स्मृति में समर्पण दिवस के अवसर पर एक विशाल सत्संग का आयोजन बांदा से पधारे पुष्पेंद्र जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सैकड़ों निरंकारी परिवारों ने शामिल होकर बाबा हरदेव सिंह जी के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सत्संग के बाद सभी भक्तों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। यह जानकारी चित्रकूटधाम कर्वी ब्रांच के मुखी शिवभवन, मीडिया सहायक सचिन श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में दिल्ली में 13 मई को संत निरंकारी मिशन द्वारा समर्पण दिवस के अवसर पर युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की पुण्य स्मृति में एक आध्यात्मिक वर्चुअल संत समागम का आयोजन किया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता जी के दिव्य सान्निध्य में आयोजित इस समागम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन सहभागिता की। समर्पण दिवस के अवसर पर सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने वर्चुअल सत्संग में श्रद्धालुओं को संबोधित किया कि सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का जीवन हर क्षण प्रेम, त्याग, सेवा और शिक्षाओं से परिपूर्ण था। ऐसा ही भक्ति समर्पण वाला जीवन हम सभी का हो यह समर्पण केवल शब्दों तक सीमित न रहे, बल्कि जीवन के व्यवहार में उतारें।
What's Your Reaction?
        Like
        0
    
        Dislike
        0
    
        Love
        0
    
        Funny
        0
    
        Angry
        0
    
        Sad
        0
    
        Wow
        0
    
