डीएम ने अभ्युदय कोचिंग सेंटर व पुस्तकालय का किया निरीक्षण

डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं सीडीओ अमृतपाल कौर ने बुधवार को राजकीय जिला पुस्तकालय व मुख्यमंत्री...

Jan 23, 2025 - 10:38
Jan 23, 2025 - 10:41
 0  3
डीएम ने अभ्युदय कोचिंग सेंटर व पुस्तकालय का किया निरीक्षण

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन एवं सीडीओ अमृतपाल कौर ने बुधवार को राजकीय जिला पुस्तकालय व मुख्यमंत्री अभ्युदय कोंचिग सेंटर के संचालन का औचक निरीक्षण किया।

डीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर में चल रही कक्षा को देखा। जिसमें शिक्षण कार्य चलता हुआ पाया गया। इसके बाद जिला राजकीय पुस्तकालय की व्यवस्थाओं का जायजा लियया। जिसमें अध्यनरत बच्चों से जानकारी की। पूछा किस परीक्षा की तैयारियां कर रहे हैं। जिसमें विभिन्न छात्र छात्राओं ने अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में बताया। डीएम ने कहा कि अच्छी तरह से अध्ययन करें। पुस्तकालय प्रभारी प्रदीप नारायण शुक्ला से पुस्तकों के रखरखाव तथा सदस्यों की सूची के बारे में जानकारी की। जिसमें पुस्तकालय प्रभारी द्वारा ऑनलाइन पुस्तकों को इशू करने तथा उन्हें वापस करने एवं सदस्यों की सूची अपडेट के संबंध में कंप्यूटर में जानकारी दी। पुस्तकालय प्रभारी को निर्देश दिए कि पुस्तकों का रखरखाव रैंक एवं अलमारियों पर अच्छी तरह से कराया जाए जो सदस्य पढ़ने वाले आते हैं उनकी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जाए। ऑनलाइन पुस्तकों को इशू एवं वापसी कराएं। पढ़ने वाले बच्चों से जानकारी करें कि उन्हें तैयारी करने के लिए कौन सी पुस्तकों की आवश्यकता है उसी के अनुसार सूची बनाएं। ताकि उन पुस्तकों की व्यवस्था कराई जा सके। कहा कि पुस्तकालय की अच्छी तरह से साफ सफाई रहे। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर के प्रभारी को निर्देश दिए कि संचालन अच्छी तरह से कराया जाए। ताकि बच्चे बेहतर तैयारी कर विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होकर उच्च पदों पर भर्ती हो सके। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने जिला सूचना कार्यालय का भी निरीक्षण किया। सूचना कार्यालय में साफ सफाई, पेयजल आदि व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना अधिकारी सुरेंद्र कुमार, अवर अभियंता अमित कनौजिया, जिला राजकीय पुस्तकालय  प्रभारी प्रदीप नारायण शुक्ला, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर के प्रभारी सीपी पांडेय सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0