चित्रकूट : डीएम ने केन्द्र में धान खरीद का किया शुभारंभ

खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र मंडी समिति कर्बी में डीएम अभिषेक आनन्द ने धान खरीद का शुभारंभ किया...

चित्रकूट : डीएम ने केन्द्र में धान खरीद का किया शुभारंभ

चित्रकूट। खाद्य विभाग के धान क्रय केंद्र मंडी समिति कर्बी में डीएम अभिषेक आनन्द ने धान खरीद का शुभारंभ किया। मौके पर कृषक अशोक कुमार पुत्र बल्देव का धान आया था। केंद्र पर धान बेचने आये किसान को जिलाधिकारी ने माला पहनाकर स्वागत किया। किसान का लगभग 35 कुंतल धान रहा। जिसकी नमी केंद्र प्रभारी ने 15 प्रतिशत बताई। इस वर्ष धान कामन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति कुंतल है। डीएम ने मौके पर केंद्र प्रभारी को किसान को 48 घंटे के अंदर भुगतान कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : फायर होने से बैंक के गार्ड को लगी गोली, रेफर

केंद्र प्रभारी विनय मिश्रा ने बताया कि अब तक धान बेचने के लिए  लगभग सौ किसानों ने संपर्क किया है। मंडी स्थित बाजरा और ज्वार केंद्र पर अभी खरीद प्रारंभ नहीं हुई है। मंडी सचिव ने बताया कि मंडी में ग्रेड ए धान न्यूनतम समर्थन मूल्य 2203 रुपए प्रति कुंतल से अधिक बिक रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला खरीद अधिकारी एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा, सचिव मंडी विपुल कुमार, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने बताया- मछुआरों के विकास में कौन सी सरकारों ने किया भेदभाव किया

यह भी पढ़े : बांदाः  रेलवे स्टेशन पर बनाया गया सेल्फी प्वाइंट, यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0