डीएम ने खनन पट्टेधारकों के साथ की बैठक

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में उपखनिज ग्रेनाइट, गिट्टी, बोल्डर के समस्त खनन पट्टेधारकों की बैठक...

May 3, 2025 - 10:43
May 3, 2025 - 10:44
 0  5
डीएम ने खनन पट्टेधारकों के साथ की बैठक

सुरक्षा व प्रदूषण मानको पर होना चाहिए खनन-ब्लास्टिंग

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में उपखनिज ग्रेनाइट, गिट्टी, बोल्डर के समस्त खनन पट्टेधारकों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। 

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित पट्टाधारकों को पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र व खनन योजना एवं खान सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी द्वारा जारी दिशा निर्देश एवं सुरक्षा मानकों के अनुसार अधिकृत प्रबंधक, फोरमैन की निगरानी में ही खनन कार्य, ड्रिलिंग, ब्लास्टिंग का कार्य दिन के समय ही किये जाने व ब्लास्टिंग के दौरान आसपास के निवासियों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्रों में निर्धारित मानकों के अनुसार बेंच का निर्माण करते हुये खनन कार्य किये जायें। साथ ही बेंच की स्थाईत्व पर विशेष ध्यान रखा जाये। कहां कि खनन कार्य के दौरान निकले हुये ओवर बर्डन का निस्तारण भी नियमानुसार सुरक्षित ढंग से किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि खदान में कार्यरत श्रमिकों को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराते हुये बिना हेलमेट, माइनिंग शूज एवं फ्लोरिसेंट जैकेट, मास्क आदि के खनन कार्य न करने दिया जाये। उन्होंने कहा कि पट्टाधारकों द्वारा खनन क्षेत्र पर प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था रखी जाये एवं श्रमिकों के लिये आश्रय व उसमें पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने के साथ-साथ खनन पट्टा क्षेत्र से उपखनिजों के परिवहन मार्ग में उड़ने वाले धूल डस्ट से बचाव के लिए समय-समय पर पानी का छिड़काव करें। उन्होंने कहां की पट्टाधारक स्वयं के खनन क्षेत्र के सीमा स्तम्भ का अनुरक्षण सुनिश्चित करें। डीएम ने समस्त पट्टाधारक को निर्देशित किया कि खनन पट्टा अन्तर्गत देय किश्त एवं डीएमएफ व टीसीएस की धनराशि समय पर जमा करें। उन्होंने कहा कि खनन पट्टा क्षेत्र से वाहनों में उपखनिजों की लोडिंग निर्धारित मानक के अनुसार एवं वैध परिवहन प्रपत्र के साथ किया जाना सुनिश्चित करें। कहा कि बिना माइन टैग लगे वाहनों में उपखनिज का परिवहन न कराया जाये। बैठक में उप निदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी, खान अधिकारी, खान निरीक्षक एवं जनपद के समस्त खनन पट्टाधारक उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0