डीएम ने किसान दिवस पर सुनी समस्याएं

डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ...

Nov 22, 2024 - 23:18
Nov 22, 2024 - 23:20
 0  2
डीएम ने किसान दिवस पर सुनी समस्याएं

कहा कि शिकायतकर्ता को टीम में रख कराएं समाधान 

किसानों से पराली न जलाने व समितियों में महिलाओं को न भेजने की अपील

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। इस दौरान पिछले बैठक के अनुपालन आख्या पर चर्चा करते हुए कहां कि जो भी शिकायतें आती है उनके निस्तारण को टीम बनाएं। टीम में शिकायतकर्ता को भी रखें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जो पशु टीकाकरण से बचे हैं उनका टीकाकरण कराए। नहरों की सफाई के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि सफाई होने के पश्चात नहर का संचालन नियमानुसार किया जाना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : पुलिस लाइन का एसपी ने किया निरीक्षण

अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि यह समय किसानों की खेती पलेवा का है। विद्युत की कटौती नहीं होनी चाहिए। किसानों ने पहाड़ी सहकारी समितियां में दलालों का अड्डा बताते हुए कहा कि आए दिन शिकायत होती है। इस पर डीएम ने उप कृषि निदेशक, एआर कोऑपरेटिव को निर्देशित किया कि तत्काल जाकर निरीक्षण करें। सहकारी समितियां पर किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। पराली के संबंध में कहा कि उच्च न्यायालय के सख्त आदेश है कि कोई भी किसान पराली न जलाएं। उन्होंने कहा कि पराली को गौशाला में देंकर  बदले में गोबर की खाद प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो किसान पुवाल देने के लिए तैयार है उनका तत्काल खेतों से उठाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों व प्रधानों के साथ बैठक कर बताएं।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : मानसिक रोगों के प्रति किया जागरुक

किसानों से अपील किया कि महिलाओं और बच्चों को उर्वरक के लिए लाइन में न लगाएं। इस अवसर पर एडीएम उमेश चंद्र निगम, सदर एसडीएम पूजा साहू, मानिकपुर पंकज वर्मा, मऊ सौरव यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, उप कृषि निदेशक राजकुमार, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मनोहर लाल वर्द्धन, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष चंद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, एलडीएम अनुराग शर्मा, भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष राम सिह सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0