जिला जेल का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं...

Dec 17, 2024 - 12:01
Dec 17, 2024 - 12:03
 0  3
जिला जेल का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की मानक की अनदेखी न की जाय : डीएम

उन्होंने महिला बैरक, अस्पताल वार्ड की व्यवस्थाएं देखी। डीएम ने महिला बैरक का निरीक्षण के दौरान निरुद्ध महिला कैदियों से खानपान व समस्याओं के बारे में जानकारी ली। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि बच्चों को झूला व खेलने के लिए सामान भी सुनिश्चित कराए। तत्पश्चात उन्होंने अस्पताल वार्ड का निरीक्षण कर निरुद्ध कैदियों से स्वास्थ्य लाभ व समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने निर्देशित किया कि समय पर कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहें। जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कैम्पस में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहनी चाहिए एवं सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाये। कहा कि कैदियों को भोजन, नाश्ता प्रतिदिन मीनू के अनुसार दिया जाए। इसमें कोई अनियमितता नहीं हो। कैंपस  में निरुद्ध कैदी जो खेलना चाहते हैं उनको उत्साहित करते रहे एवं कोई समस्या है तो अवगत कराये।  उन्होंने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि ठंड का मौसम है संबंधित सभी सुविधाएं कैदियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक शशांक पांडेय, जेलर संतोष कुमार वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नोएडा को सौ रन से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा जबलपुर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0