हाकी खिलाड़ियों का डीसीबी अध्यक्ष ने बढ़ाया मनोबल
खेल निदेशालय के निर्देश पर ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में 24 से 28 फरवरी के मध्य प्रदेशीय ओपन स्टेट आमंत्रण...

चित्रकूट। खेल निदेशालय के निर्देश पर ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर में 24 से 28 फरवरी के मध्य प्रदेशीय ओपन स्टेट आमंत्रण महिला हाकी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। जिसमें चित्रकूट जनपद की ओर से क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार के निर्देशन में उच्च प्राथमिक विद्यालय रेहुंटिया की 16 सदस्यीय टीम ने प्रतिभाग किया। टीम के साथ इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह, खेल अनुदेशक श्याम सुंदर यादव, स्टेडियम कोच फिरोज अंसारी रहे। टीम के अच्छे प्रदर्शन के उपरान्त वापस आने पर डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने विद्यालय जाकर टीम के प्रतिभागी खिलाड़ियों कैप्टन वर्षा पांडेय, अमृता सिंह, अंजलि, रुची, निराशा, आराधना, शिवानी, अर्पिता, सोनम, अंजली, आशा, साधना, अदिति को हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने सीमित संसाधनों के बावजूद अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी। हॉकी देकर हमेशा पढ़ने के साथ खेल में भी आगे रहने के लिए प्रेरित किया। ट्रेनर श्याम सुंदर यादव ने डीसीबी अध्यक्ष का बैज अलंकरण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल की बेटियों का हॉकी जैसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग व अच्छा प्रदर्शन जनपद में खेल के प्रति बेटियों की बढ़ती रुचि का प्रतीक है। बेसिक के विद्यार्थियों को लगातार प्रेरित करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा, डिप्टी बीएसए शशांक शेखर शुक्ला और खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी, इंचार्ज प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह के प्रयासों की सराहना की है।
What's Your Reaction?






