बोर्ड की बैठक में छह प्रस्तावों पर बनी सहमति
नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम कर्वी बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें छह प्रस्तावों को चर्चा के बाद सर्वसम्मति...
रेहड़ी पटरी वालों को भी मिलेंगी नगर पालिका की दुकानें: अध्यक्ष
चित्रकूट। नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम कर्वी बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें छह प्रस्तावों को चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नगर पालिका के चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुयी बैठक में महाकुम्भ मेला की व्यवस्थाओं सहित नगर के विकास के लिए छह प्रस्तावों पर बिन्दुवार चर्चा की गई। जिसमें महाकुम्भ में स्नान के बाद धर्मनगरी में लाखों श्रद्धालुओं का आना जारी है। जिसको लेकर नगर की स्वच्छ छबि बनाये रखने के लिये चित्रकूट परिक्रमा क्षेत्र, सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में विशेष रूप से साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अलाव व्यवस्था, स्वागत शिविर, रैन बसेरा व कुम्भ का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराये ताकि श्रद्धालुओं में धर्मनगरी चित्रकूट के प्रति अच्छी छबि दिखे। वहीं जिला पंचायत के सामने स्थित नगर पालिका पटरी पर फुटपाथी दुकानदारों के लिये छोटे 24 दुकाने बनाकर पीएम स्वनिधि व पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत लाभ दिलाया जा सके जिसकी लागत तीन से पांच लाख के बीच आवंटित करने पर विचार किया गया। बताया गया कि नगर में 750 फुटपाथी दुकानदार चिन्हित किये गये हैं। बस स्टैण्ड स्थित नगर पालिका की भूमि पर नवीन दुकानों के निर्माण, नगर क्षेत्र में डिजिटल लाइब्रेरी के निर्माण पर भी आम सहमति बनी। निर्माणाधीन नगर पालिका परिषद के नवीन कार्यालय के अवशेष कार्यों को पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना अन्तर्गत धनराशि की मांग शासन से किये जाने की सहमति बोर्ड में बनी बताया कि अब तक कार्यालय निर्माण 1 करोड़ 89 लाख खर्च हो चुके हैं। अभी लगभग 3 करोड 85 लाख़ की आवश्यकता है। इसके अलावा अब नगर पालिका के सभी सभासदों के वार्डों में सदस्यों का सचित्र बोर्ड लगाये जाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में ईओ लाल जी यादव, सभासद शंकर यादव, विनय त्रिपाठी, विनीत पयासी, पवनबद्री, मो रफीक, ओंकार यादव, राजकमल वर्मा, शुभम केशरवानी, कन्हा केशरवानी, अरूण त्रिपाठी, संदीप, राजेश पटेल, राजा साहू, शकुन्तला गुप्ता, नीतू सिंह, वरिष्ठ लिपिक कर्मोत्तम सिंह, कर निरीक्षक राहुल पांडेय, जेई संतोष सिंह राठौर, शुभम तिवारी, सुभाष चन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।