समिति ने जल स्वच्छता के प्रति किया जागरुक, बांटी टी-शर्ट

जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन...

समिति ने जल स्वच्छता के प्रति किया जागरुक, बांटी टी-शर्ट

चित्रकूट। जनपद में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति ने डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में विकासखण्ड मऊ में जन जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान के तहत अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण ने आईईसी गतिविधियों का कार्य मेसर्स अंबर प्रेस प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के द्वारा ग्राम ध्पंचायत बरवार, ताड़ी, चकअलैहा, वियावल, मवाई कलां में प्रधान की उपस्थिति में जल सखी, सदस्य, पानी की टंकी में कार्य करने वाले कार्मिक को 13 जल जीवन मिशन लोगों मुद्रित फैब्रिक बैग, टी शर्ट, कैप व राइटिंग पैड वितरण किया गया। साथ ही विकासखंड पहाड़ी में प्रधानो की कार्यशाला का आयोजन कराया गया। जिसमें जल निगम सहायक अभियन्ता, बीडीओ एवं आईएसए कोआर्डिनेटर अभिषेक मिश्रा मौजूद रहे एवं जल संबंधित जानकारी दी गई।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0