आयुक्त ने एसडीएम कॉलोनी पार्क में किया पौधारोपण

जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कॉलोनी पार्क में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत आयुक्त अजीत कुमार ने नीम का...

Jul 9, 2025 - 11:28
Jul 9, 2025 - 11:29
 0  5
आयुक्त ने एसडीएम कॉलोनी पार्क में किया पौधारोपण

चित्रकूट। जिला मुख्यालय स्थित एसडीएम कॉलोनी पार्क में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत आयुक्त अजीत कुमार ने नीम का पौधा रोपण किया। इसी क्रम में डीएम शिवशरणप्पा जीएन, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार, एसडीओ राजीव रंजन, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, नगर पंचायत राजापुर अध्यक्ष संजीव मिश्रा, सभासद शंकर यादव आदि द्वारा पौध रोपण किया गया। 

आयुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी लोग शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक पौधारोपण करें चित्रकूट को हरा भरा बनाने के लिए हर चित्रकूट वासी को एक-एक पेड़ मां के नाम रोपित करना चाहिए और उनकी सुरक्षा की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। एसडीएम कॉलोनी के पार्क में व्यापक पैमाने पर पौधों का रोपण किया गया है, उनकी सुरक्षा हर हाल में होनी चाहिए ताकि आगे चलकर यह पार्क हरा भरा बने, लोगों के लिए उपयोगी सिद्ध हो। मुख्यमंत्री जी का वृक्षारोपण अभियान तभी सफल होगा जब सब लोग वृक्षारोपण में सक्रिय सहभागिता करेंगे। इस मौके पर सभासद शंकर यादव ने आयुक्त को एक पत्र भी सौंपा। जिसमें उन्होंने पार्क के सर्वांगीण विकास और सुंदरीकरण की मांग रखी। जिस पर आयुक्त ने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और अधिशासी अधिकारी को इस पार्क का सुंदरीकरण कराए जाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर  मो नफीस क्षेत्रीय वनाधिकारी कर्वी रेंज, गोपाल कृष्ण गुप्ता  जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, वन दरोगा सुरेंद्र कुमार, कमलाकांत शुक्ला, सुनील कुमार, अमित कुमार, शारदा प्रसाद तिवारी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0