चेयरमैन व एलडीएम ने एटीएम मशीन का किया शुभारम्भ

जनपद के अग्रणी इंडियन बैंक द्वारा तरौंहा शाखा में ग्राहकों के सुविधा हेतु नये एटीएम मशीन का शुभारम्भ...

Feb 19, 2025 - 10:10
Feb 19, 2025 - 10:11
 0  6
चेयरमैन व एलडीएम ने एटीएम मशीन का किया शुभारम्भ

चित्रकूट। जनपद के अग्रणी इंडियन बैंक द्वारा तरौंहा शाखा में ग्राहकों के सुविधा हेतु नये एटीएम मशीन का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन नरेन्द्र गुप्ता एवं एलडीएम अनुराग शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर शाखा में ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा इंडियन बैंक के ग्राहकउन्मुखी प्रयासों की सराहना करते हुये सभी ग्राहकों को डिजिटल भारत मिशन के अन्तर्गत एटीएम सुविधा का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया। एलडीएम अनुराग शर्मा द्वारा बताया गया कि उक्त एटीएम में निकासी के साथ-साथ जमा की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे आफटाइम में भी लोगों को बैंकिंग सुविधा प्राप्त होती रहेगी। अन्त में शाखा प्रबंधक सौरभ गुप्ता द्वारा सभी उपस्थित ग्राहकगण एवं मुख्य अतिथि का धन्यवाद व्यापित करते हुए बैंक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु आहवान किया गया। इस मौके पर विवेकानंद, मंजय, बैंक मित्र, ग्राहक व व्यापारी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0