रसायन मुक्त सब्जी उगाने को बनाएं पोषण वाटिका : डॉ. प्रभाकर

विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा नई दुनिया एवं हरिजन बस्ती में स्वास्थ्य व पोषण जागरूकता शिविर लगाकर फ्रूट...

Jan 17, 2025 - 11:20
Jan 17, 2025 - 11:22
 0  5
रसायन मुक्त सब्जी उगाने को बनाएं पोषण वाटिका : डॉ.  प्रभाकर

विकास पथ सेवा संस्थाने ने बांटे फू्रट जूस

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा नई दुनिया एवं हरिजन बस्ती में स्वास्थ्य व पोषण जागरूकता शिविर लगाकर फ्रूट जूस वितरण कार्यक्रम किया गया। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : बैठक में बाल विवाह रोकने को बनाई गई रणनीति

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने ग्रामीणों को पोषण वाटिका की अवधारणा से परिचित कराया। उन्होंने रसायन मुक्त सब्जी उगाने के तरीकों की जानकारी दी। जिससे न केवल लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके बल्कि पर्यावरण की भी रक्षा हो। उन्होंने बताया कि रसायन मुक्त खेती से न केवल मिट्टी की उर्वरकता बनी रहती है बल्कि उपज भी अधिक पौष्टिक होती है। जिससे सुंदर और स्वस्थ वातावरण का निर्माण होता है। इस अवसर पर सभासद शंकर प्रसाद यादव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त करते हुए ग्रामीणों को इस पहल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देते हुए सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और पुरुषों को फ्रूट जूस वितरित किया गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की हुई समीक्षा बैठक

कार्यक्रम प्रभारी लवलेश सिंह ने बताया कि संस्थान का प्रयास ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। संस्थान आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इस अवसर पर रामकिशोर वर्मा, रामसेवक, शारदा प्रसाद, लक्ष्मी प्रसाद, जगरूप, फूलचंद कुशवाहा, सुरेंद्र प्रजापति, राकेश तिवारी, फूलचंद नामदेव, गोरेलाल तिवारी, छेदीलाल, रामपाल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0