संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं
संत थामस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम इंटरमीडिएट में आदर्श राज ने 87.8 अंक पाकर...

चित्रकूट। संत थामस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम इंटरमीडिएट में आदर्श राज ने 87.8 अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी क्रम में दीपू शुक्ला ने 87 प्रतिशत दूसरा, वर्षा गर्ग को 86.8 तीसरा, तुलसी पांडेय ने 86.4 चौथा व अनन्या गर्ग ने 86.2 प्रतिशत अंक पाकर पांचवा स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा हाईस्कूल में प्रशंसा यादव ने 95.4 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम, संजू ने 94.4 दूसरा, अर्नव अग्रवाल ने 94 तीसरा, प्रयांशू गुप्ता ने 92.8 चौथ व ओजस्वी पटेल ने 92.4 प्रतिशत अंक पाकर पांचवा स्थान हासिल किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बस्टिन अर्कल ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
What's Your Reaction?






