मौनी अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने को लेकर की ब्रीफिंग
मकर संक्रांति पर्व, माघ मास मौनी अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मंगलवार को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में अपर पुलिस...
चित्रकूट। मकर संक्रांति पर्व, माघ मास मौनी अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु मंगलवार को राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में मेला में तैनात पुलिस बल के साथ ब्रीफिंग की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस फोर्स अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर मेला को सकुशल संपन्न कराए सभी अपर पुलिस अधिकारी हैंडसेट लाउड हेलर अवश्य प्राप्त कर लें सभी पुलिस जोनल प्रभारी अपने क्षेत्र का भ्रमण करके जिन प्वांइंट पर ड्यूटी लगी है वह समय से ड्यूटी करें अगर कोई ड्यूटी के प्रति शिथिलता बरते तो उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए रिपोर्ट प्रेषित करें। पुरे पुलिस फोर्स को 05 जोन व 15 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट के अलावा 04 पुलिस क्षेत्राधिकारी, 19 थाना प्रभारी निरीक्षकध्निरीक्षक, 90 उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, 310 हेड कांस्टेबलध्कांस्टेबल, 58 महिला कांस्टेबल, 04 उपनिरीक्षक यातायात, 24 हेड कांस्टेबलध्कांस्टेबल यातायात, 02 उ0नि0 एलआईयू, 12 हेड कान्सटेबल, कान्सटेबल एलआईयू, 01 डॉग स्क्वायड, 01बीडीएस, 01 एसचेक, पीएससी की एक प्लाटून फोर्स,एक प्लाटून फ्लड कम्पनी,की डियूटी लगाई गई है।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली, क्षेत्राधिकारी राजापुर राज कमल, क्षेत्राधिकारी फायर यदुनाथ सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राम शीष यादव एवं मेला में लगे समस्त अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
