दिव्यांग स्तरीय मैच में बिहार ने उत्तर प्रदेश को हराया
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वे सुभाष चैलेंज कप 2024-25...
चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट के 22वे सुभाष चैलेंज कप 2024-25 द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दिव्यांग क्रिकेट के छठवें वर्ष का उद्घाटन मैच उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच खेला गया। जिसमें बिहार की टीम ने उत्तर प्रदेश की टीम को 12 रनों से हरा दिया।
मैच में पहले टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। इस पर बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में तीन विकेट खोकर 133 रन बनाए। जिसमें राजीव के 44 और बाबूलाल के 36 रन शामिल हरे। गेंदबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम के निखिल ने एक और सूरजभान दो विकेट लिए। इसके बाद 134 रनों का पीछे करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी। जिसमें तनवीर के 42 और मेहताब के 29 रन शामिल रहे। गेंदबाजी कर रहे बिहार के प्रताप ने 2 और अंजेश एक विकेट लिए। इस मैच को बिहार ने 12 रन से जीत लिया। जिसमें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बाबूलाल को चुना गया। मैच में अनुराग और दीपक मिश्रा ने अंपायर की भूमिका निभाई।
इस मौके पर सदर उपजिलाधिकारी पूजा साहू, केशव शिवहरे, अक्षय राहुल, अवनीश गुप्ता, दीपक मिश्रा, सौरभ नाहर, लोकेश सिंह, विजय भारद्वाज, आदेश अनुराग, फिरोज अंसारी, रानू आदि मौजूद रहे।