चित्रकूट : भदोही ने मैच जीतकर कप पर किया कब्जा

भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट स्पोर्ट क्लब एवं दीनदयाल शोध संस्थान के तत्वावधान में चल रहे चित्रकूट...

Dec 27, 2023 - 00:38
Dec 27, 2023 - 00:43
 0  1
चित्रकूट : भदोही ने मैच जीतकर कप पर किया कब्जा

चित्रकूट। भारतरत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में चित्रकूट स्पोर्ट क्लब एवं दीनदयाल शोध संस्थान के तत्वावधान में चल रहे चित्रकूट चैलेंज कप का रोमांचक फाइनल मैच भदोही और मैहर के बीच खेला गया। जिसमें भदोही ने मैच जीतकर कप पर कब्जा किया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : ऐतिहासिक हनुमान मेले में उमड़े दर्शनार्थी

टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मैहर की टीम ने 19 ओवर में सिद्धांत के 56, आकर्ष के 22 रनों के योगदान से 119 रन बनाए। भदोही के कैफ, शिवम को तीन-तीन विकेट मिले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भदोही ने विशाल 40, ऋतिक राय 27 के बीच हुई 64 रनों की साझेदारी से 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की। विशाल को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : व्यापारियों ने बताई समस्या, सम्मेलन की हुई चर्चा

पुरस्कार वितरण समारोह में कामतानाथ प्रमुख द्वार के महंत मदन गोपाल दास, पंजाबी भगवान आश्रम के महंत दिनेश दास, जानकी महल के महंत सीताशरण दास, मंहत किशन दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बांदा सुनील सिंह पटेल, सदर विधायक अनिल प्रधान, नगर पालिका अध्यक्ष कर्वी नरेंद्र गुप्ता, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, दिव्या त्रिपाठी, अभिमन्यु सिंह, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप तोमर, भाजपा नेता सुनील सिंह पटेल, इं गुरु प्रसाद, डीआरआई के उप महाप्रबंधक अनिल जायसवाल, कालिका प्रसाद, राजेश त्रिपाठी आदि ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के बेस्ट बैटर मैहर के आकर्ष सिंह, बेस्ट बॉलर भदोही के मोहम्मद कैफ, बेस्ट फील्डर मैहर के मोहम्मद जुबैर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मैहर के आकर्ष सिंह रहे।

यह भी पढ़े : झांसी में कोरोना की दस्तक, जिला अस्पताल का कर्मचारी निकला पॉजिटिव

बेस्ट अंपायर शिवाकांत त्रिवेदी, रोशन सेन, राधेश्याम वाघमारे, आलोक सिंह, बेस्ट कमेंटेटर प्रेम यादव, सर्वेश निगम, बेस्ट स्कोरर शशि भूषण सिंह, राघवेंद्र सिंह रहे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमलेश कुमार, रवि पाल, राहुल पाल, अमित विक्रम, अंकुर यादव, रमाकांत कुशवाहा, मनीष, रामेश्वर प्रजापति, विजय प्रजापति, श्रवण, गणेश, अशोक सेन, महेश प्रजापति, कमरुल इस्लाम आदि का योगदान रहा। समापन समारोह में मंच संचालन साकेत बिहारी शुक्ला, आभार प्रदर्शन अशोक पांडेय ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0