आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपाईयों ने जताया हर्ष
जिला मुख्यालय में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें पाकिस्तान की सीमा में...

पीएम मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद खत्म करेगा नया भारत : महेन्द्र कोटार्य
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
चित्रकूट। जिला मुख्यालय में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकवादियों को खत्म करने के लिए आपरेशन सिंदूर चलाने वाले सैनिकों को धन्यवाद दिया गया। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को पूर्ण समर्थन दिया गया।
जिला मुख्यालय में हुई गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने कहा कि भारतीय सेना की सफलता, सर्जिकल से एयर से स्ट्राइक तक कार्य पर पूरे देश को गर्व है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल और हर मोर्च पर सफल नेतृत्व पर देश को पूर्ण विश्वास है। पीएम मोदी ने साबित कर दिया है कि नया भारत आतंकवाद के खिलाफ हर जरूरी कदम उठाएगा। मोदी सरकार के नेतृत्व में हमारा देश अब आतंकवाद के आगे झुकने वाला नहीं है। आपरेशन सिंदूर का एक ही संदेश है कि आतंकवाद और आतंकवादियों का सर्वनाश हो रहा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश एक नए युग में प्रवेश कर रहा है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश की सेना ने अर्द्धरात्रि को पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-काश्मीर स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला करके आतंकवाद की रीढ़ तोड़ दी है। ऐसे में सेना के आपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए यह गोष्ठी आयोजित की गई है। इस दौरान पाकिस्तान द्वारा की जा रही कायराना हरकत में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, भाजपा नेत्री रंजना उपाध्याय, चन्द्रप्रकाश खरे, जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय, अश्वनी अवस्थी, जिला मंत्री मनोज तिवारी, नगर अध्यक्ष रवि गुप्ता छोटा, मुन्ना करवरिया, आनंद त्रिपाठी बब्बू, भाजयुमो अध्यक्ष विकास मिश्रा हीरो, अभिषेक ओझा आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






