श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश

डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने मौनी अमावस्या व महाकुंभ मेला प्रयागराज को देखते हुए...

Jan 29, 2025 - 11:25
Jan 29, 2025 - 11:27
 0  3
श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दिए निर्देश

मेला क्षेत्र में नहीं होना चाहिए अतिक्रमण : डीएम

चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन व एसपी अरुण कुमार सिंह ने मौनी अमावस्या व महाकुंभ मेला प्रयागराज को देखते हुए जनपद में श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी कर्वी से कहा कि रामघाट पर प्रकाश, सफाई की व्यवस्था रहे। अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। चिन्हित स्थलों पर अलाव जलाते रहे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि अगर गेट पूर्ण हो गया है तो विद्युत की व्यवस्था करते हुए नगर पालिका परिषद को हैंडओवर कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग को निर्देशित किया कि नदी में बैरिकेडिंग मजबूत कराएं। नाविक एवं गोताखोर प्रशिक्षित रहने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नदी में जो फूलमाला किनारे पर इकट्ठा है उसे साफ कराए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि जो चेंजिंग रूम बना है उसकी जगह स्टील का बनवाए। उन्होंने बरहा के हनुमान मंदिर गेट के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि कनेक्शन कराए एवं क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को निर्देशित किया कि जो अतिक्रमण है तत्काल हटाए। सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को भी निर्देशित किया कि अपनी जगह ड्यूटी करते रहे एवं कोई समस्या होती है तो उच्चाधिकारियों से समन्वय बनाते हुए अवगत कराए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0