कंपोजिट विद्यालय रामपुर में वार्षिकोत्सव, अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

कम्पोजिट विद्यालय रामपुर क्षेत्र रामनगर मे स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत वार्षिकोत्सव...

Apr 2, 2025 - 10:31
Apr 2, 2025 - 10:31
 0  6
कंपोजिट विद्यालय रामपुर में वार्षिकोत्सव, अभिभावक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

चित्रकूट। कम्पोजिट विद्यालय रामपुर क्षेत्र रामनगर मे स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम अंतर्गत वार्षिकोत्सव, प्रवेशोत्सव व अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य व विशिष्ट अतिथि के रूप मे नगर पंचायत अध्यक्ष राजापुर संजीव मिश्रा, भाजपा महामंत्री राजेश जायसवाल, विकास मिश्रा मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी बीके शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने विद्यालयों का कायाकल्प करके पठन पाठन का वातावरण सृजित किया है। शिक्षकों ने चुनौती को स्वीकार कर छात्र उपस्थिति, डिजिटल उपस्थिति, अपार आईडी मे जनपद को पूरे प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त कर दिखाया है। इसलिए यदि शिक्षक चाहे तो हर लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षकों की हर नियम संगत समस्याओं का समाधान घर बैठे होगा। बच्चे भगवान के रूप हैं, इसलिए उनके लिए सभी शिक्षक समर्पित होकर कार्य करें। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य ने कहा कि ईमानदार अधिकारी का वह पूरा समर्थन करेंगे और यदि किसी अधिकारी ने उनको परेशान करने का प्रयास किया तो उस अधिकारी की शिकायत मुख्यमंत्री से की जायेगी। इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यसमिति, ब्लाक कार्यसमिति, महिला मोर्चा व संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष का फूलमालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षाधिकारी मुख्यालय शशांक शेखर शुक्ला, खण्ड शिक्षाधिकारी मानिकपुर मिथिलेश, खण्ड शिक्षाधिकारी मऊ केडी पांडेय, खण्ड शिक्षाधिकारी चित्रकूट अतुल दत्त तिवारी, खण्ड शिक्षाधिकारी पहाडी राजेश गुप्ता, खण्ड शिक्षाधिकारी रामनगर एनपी सिंह मौजूद रहे। आयोजन मे विद्यालय के शिक्षक संतोष सिंह, सविता वर्मा, हेमंत पटेल, अजय तिवारी, रामेश्वर प्रसाद, अजय पाठक व गुंजना देवी का सराहनीय सहयोग रहा। प्रधानाध्यापक व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने अतिथियों के प्रति आभार जताया। संचालन शिक्षक अरुण श्रीवास्तव ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0