अभियान चलाकर एआरटीओ ने ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ की कार्रवाई
जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर शहर में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा और ऑटो के...

15 ई-रिक्शे किए सीज, 50 का किया चालान
चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन के निर्देश पर शहर में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा और ऑटो के खिलाफ परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। बुधवार को शहर के प्रमुख मार्ग प्रयागराज रोड, पुरानी बाजार, सदर बाजार, बेड़ी पुलिया, शंकर बाजार, धनुष चौराहे पर सघन जांच करते हुए बिना लाइसेंस, बिना चेसिस नं और बिना फिटनेस वाले एक सैकड़ा ई-रिक्शा एवं ऑटो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश सरकार के आदेश पर अनाधिकृत और अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था को सुधारना है। साथ ही जनता को सुरक्षित परिवहन मिल सके और कोई अप्रिय घटना न घटे, इसके लिए लगातार जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत बिना वैध दस्तावेजों के चल रहे 50 ऑटो ई-रिक्शा के चालान किए और 15 ई-रिक्शा को सीज किया गया। बताया कि नाबालिग चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और बिना लाइसेंस के ई-रिक्शा चालक के संचालन को रोका जाएगा। कहा कि इस अभियान का उद्देश्य अवैध रूप से संचालित वाहनों के कारण उत्पन्न होने वाली यातायात संबंधी समस्याओं और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।
पीटीओ दीप्ती त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान नागरिकों की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है। सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी यातायात नियमों का पालन करें और एक जिम्मेदार नागारिक की भूमिका निभाएं। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें। बताया कि जिले में लगातार चेकिंग अभियान के माध्यम से कार्यवाही जारी रहेगी।
What's Your Reaction?






