90 लीटर कच्ची, 20 क्वार्टर देशी शराम बरामद

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम....

Mar 11, 2025 - 10:35
Mar 11, 2025 - 10:38
 0  8
90 लीटर कच्ची, 20 क्वार्टर देशी शराम बरामद

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में होली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम को चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष राजापुर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में एसआई पवन चौधरी व उनकी टीम एवं आबकारी निरीक्षक नीरज वर्मा की संयुक्त टीम ने माया देवी पत्नी छोट्टन निवासी माधवगंग राजापुर को 20 लीटर कच्ची शराब व एक बोतल में 100 ग्राम लहन सहित शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में गनींवा चौकी प्रभारी यदुवीर सिंह ने टीम के साथ वीरेन्द्र उर्फ ज्वाला पटेल पुत्र जगपत पटेल निवासी रमपुरिया पतेरे मजरा हरदौली को 25 क्वार्टर देशी शराब, मऊ थाना के एसआई अनूप कुमार शुक्ला ने टीम के साथ अजमत उल्ला पुत्र शकूर अहमद निवासी वियावल को 10 लीटर कच्ची शराब व उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने टीम के साथ शिवमंगल सिंह पुत्र मजरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बियावल को 10 लीटर कच्ची शराब, मानिकपुर थाना के मुख्य आरक्षी कमलाकान्त द्विवेदी ने टीम के साथ लवकुश पुत्र सुखलाल निवासी सिगवा कोटा कंडैला को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : हानिकारक खाद्य पदार्थो को सीज व नष्ट करने की हुई कार्यवाही

इसके अलावा आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 राजापुर एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम चिल्लीराकस व राजापुर कस्बे में दविश दी। इस दौरान मौके से 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी। लगभग एक हजार किग्रा लहन नष्ट किया गया। बरामदगी के आधार पर एक अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : धूमधाम से मनाया गया कंपोजिट विद्यालय तौरा में वार्षिकोत्सव

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0