हानिकारक खाद्य पदार्थो को सीज व नष्ट करने की हुई कार्यवाही

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य...

Mar 11, 2025 - 10:30
Mar 11, 2025 - 10:32
 0  8
हानिकारक खाद्य पदार्थो को सीज व नष्ट करने की हुई कार्यवाही

खाद्य सुरक्षा टीम ने अभियान चला संग्रहीत किए 30 नमूने

चित्रकूट। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में सहायक आयुक्त खाद्य प्रियंका सिंह के निर्देश पर होली पर्व पर विशेष अभियान अन्तर्गत कर्वी, राजापुर, मऊ, मानिकपुर तहसील क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा टीम नने कुल 30 नमूने जाँच के लिए संग्रहित किये। इस दौरान 366 किग्रा कचरी कीमत करीब 17800 एवं 448 किग्रा साबूदाना लगभग 26800 रूपये सीज किया गया। 18 किग्रा मिल्क केक 54 सौ रुपए, सात किग्रा कलाकन्द 21 सौ रुपए व 91 किग्रा खोवा 27300 रुपए अस्वास्थ्यकर अवस्था में पाये जाने पर भीके पर ही नष्ट कराया गया। 

यह भी पढ़े : चित्रकूट : धूमधाम से मनाया गया कंपोजिट विद्यालय तौरा में वार्षिकोत्सव

बताया कि श्री गणेश स्वीट्स हाउस से एक नमूना पनीर, गोकुलपुरी कर्वी स्थित मे. दिनेश चन्द्र किराना स्टोर से सूजी, शंकर बाजार के मां शारदा स्वीट से मिल्क केक, राजापुर स्थित मयंक ट्रेडर्स से प्रीमियम मसाला मटर, सीतापुर कर्वी स्थित अभय प्रावीजन से बेसन, एमएस आरके प्रावीजन से मैदा, रामेश्वर ट्रेडर्स से हींग जीरा मटर, मऊ स्थित भगवती प्रसाद किराना से देशी घी व साबूदाना का नमूना एकत्र किया। 448 किग्रा साबूदाना सीज किया है। मऊ स्थित मिश्रा किराना स्टोर से कचरी, व रथ वनस्पति तथा विजय नारायण किराना स्टोर से कचरी का नमूना लेकर 366 किग्रा कचरी सीज किया गया है। कर्वी स्थित गुप्ता ट्रेडर्स से चाय, बरगढ़ स्थित राज मिष्ठान भण्डार से कलाकन्द नमूना लेकर सात किग्रा नष्ट कराया गया। अर्जुन कुमार से सरसों तेल, रैपुरा स्थित जय माँ शारदा मिष्ठान भण्डार से लड्डू, कर्वी स्थित कामदगिरि रेस्टोरेन्ट से दूध की बर्फी, बरगढ़ स्थित माँ जानकी स्वीटस से कलाकन्द, मऊ स्थित राजकुमार की दुकान से चिप्स, शैलेन्द्र कुमार से मूंग पापड़, बरगढ़ स्थित सतीश केशरवानी व बसन्त लाल केशरवानी से खोवा का नमूना लेकर 40 किग्रा अस्वास्थ्यकर पाये जाने पर नष्ट कराया गया। देउधा स्थित कान्हा स्वीट्स से मैदा का नमूना लिया गया है। बताया कि संग्रहित किये गये सभी नमूनों को जाँच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, विनय कुमार, प्रमोद कुमार सोनकर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बांदा, हमीरपुर, झाँसी, जालौन में तेजी से हो रहा सर्किल रेट पुनरीक्षण

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0