1232 में अभी तक 32 बच्चे पाए गए फाइलेरिया पाजिटिव
डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के ब्लाक...

24 मई तक चलेगा फाइलेरिया जांच अभियान
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के ब्लाक शिवरामपुर, पहाडी, मानिकपुर व अर्बन में टास गतिविधि 12 से 24 मई तक चलायी जा रही है।
प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गतिविधि के तहत स्टेट द्वारा चयनित ग्रामो मे 6 से 7 वर्ष के बच्चों का ब्लड सैम्पल लेकर फाइलेरिया एण्टीजन किट द्वारा जांच की जा रही है। नोडल अधिकारी डा जीआर रतमेले ने बताया कि गतिविधि के सफल संवालन के लिए प्रत्येक ब्लाक मे चार सदस्यीय टीमो का गठन किया गया है। जिनके द्वारा ग्रागो में जांच का कार्य किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह द्वारा बताया गया कि अब तक समस्त ब्लाको के 32 ग्रामो में कुल 1232 बच्चो की जांच की गयी है। जिनमे 35 बच्चे फाइलेरिया पाजिटिव पाये गये। समस्त पाजिटिव बच्चो को त्वरित आमूल उपचार दिया जा रहा है। उक्त गतिविधि के प्रभावी कियान्वयन व गुणवत्ता सुधार के लिए सहयोगी संस्था डब्ल्यूएचओ, पाथ, जनपद, ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जा रही है।
What's Your Reaction?






