चित्रकूट : सांसद ने शिक्षकों को बांटे टैबलेट
शासन के लर्निंग रिसार्स पैकेज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको के उपयोग के लिए टैबलेट वितरित किए गए...
चित्रकूट। शासन के लर्निंग रिसार्स पैकेज के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षको के उपयोग के लिए टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद आरके सिंह पटेल रहे। उन्होंने 16 शिक्षकों को टैबलेट दिए। विकासखण्ड कर्वी में कुल 509 तथा नगर क्षेत्र कर्वी में 10 टैबलेट का वितरण किया गया।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : जल ज्ञान यात्रा निकाल बताई पानी की कीमत
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, नोडल शिक्षक संकुल बृजेश सिंह, दिलीप सिंह, लवलेश सिंह, शशिकांत पांडेय, बृजगोपाल मिश्र आदि मौजू रहे। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह ने किया। इसी क्रम में ब्लाक मऊ में खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णदत्त पांडेय की अध्यक्षता मे टैबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुशीला देवी ने सातों संकुल के प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों को टैबलेट वितरित किए। इस अवसर पर सभी एआरपी, नोडल संकुल शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : छह माह से नहीं भुगतान तो लामबंद हुए प्रधान