बचपन प्ले स्कूल और इंटरनेशनल एमिटी स्कूल के क्रिसमस समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन
बचपन प्ले स्कूल और इंटरनेशनल एमिटी स्कूल में क्रिसमस डे का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया...
बाँदा। बचपन प्ले स्कूल और इंटरनेशनल एमिटी स्कूल में क्रिसमस डे का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने मिलकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
यह भी पढ़े : ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने दी उच्चतम रेटिंग, राम मंदिर निर्माण का डंका विश्व में गूंजा
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और श्रद्धांजलि अर्पित करके हुई। विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों, क्रिसमस ट्री और आकर्षक सजावट से सजाया गया, जिससे माहौल उत्सवपूर्ण हो गया।
बच्चों ने सांता क्लॉज, परी और एंजल्स की वेशभूषा में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। उन्होंने क्रिसमस कैरोल गाए और नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा, केक कटिंग समारोह ने पूरे आयोजन को और भी खास बना दिया। यह समारोह प्रेम और साझा करने की भावना को प्रकट करता है।
इस विशेष अवसर पर विद्यालय की संरक्षक श्रीमती प्रभा यादव, कार्यकारी निदेशक प्रवी यादव और प्रबंधक विप्रांश यादव उपस्थित रहे। सभी शिक्षकगण भी बच्चों का उत्साहवर्धन करने के लिए मौजूद रहे।
कार्यक्रम का समापन “मेरी क्रिसमस” और “हैप्पी न्यू ईयर” की शुभकामनाओं के साथ हुआ।
यह भी पढ़े : मध्य प्रदेश में अगले चार दिन तक 21 जिलों में ओले-बारिश और कोहरे का अलर्ट