ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने दी उच्चतम रेटिंग, राम मंदिर निर्माण का डंका विश्व में गूंजा

अत्यन्त कड़ी स्पर्धा के बीच हुए श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण और उसकी सुरक्षा व्यवस्था का डंका पूरी दुनिया...

Dec 24, 2024 - 14:04
Dec 24, 2024 - 14:10
 0  7
ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने दी उच्चतम रेटिंग, राम मंदिर निर्माण का डंका विश्व में गूंजा

श्रीराम लला मन्दिर हर मानक में शिखर पर,पूरे संसार में बजा राम मन्दिर का डंका

अयोध्या। अत्यन्त कड़ी स्पर्धा के बीच हुए श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का निर्माण और उसकी सुरक्षा व्यवस्था का डंका पूरी दुनिया में बजा है। हर मानक में पंच तारांकित उपलब्धि के बाद स्पर्धा में राम मन्दिर शीर्ष पर रहा। इतने भव्य और सुदृढ़ निर्माण में हजारों श्रमिक और विशालकाय मशीनें लगी हैं। इनके बीच अहर्निश (रातों दिन) भारी-भरकम पत्थरों के साथ काम करते हुए अस्पताल तक पहुंचने वाली चोट-चपेट का शिकार कोई न हुआ। इसी के दृष्टिगत ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल ने निर्माता को 'स्वार्ड आफ आनर' से नवाजा है और नेशनल सेफ्टी काउंसिल ने गोल्डन ट्राफी दी है।

सुन्दरता, भव्यता, व्यवस्था,प्रतिदिन दर्शनार्थियों की संख्या,प्रसाद की उत्कृष्टता और दान -चढा़वे की बात में तो राम मन्दिर पहले ही सबसे आगे है,अब इस शौर्य मुकुट में एक और हीरा जड़ गया है।

बताते चलें, पारम्परिक नागर शैली में बन रहे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर का क्षेत्रफल 380(पूरब- पश्चिम) गुणे 250 फीट तथा उंचाई 161 फीट है। यह मन्दिर 392 स्तम्भों एवं 44 कपाटों वाला है। मन्दिर पूर्वाभिमुख है और सिंहद्वार 32 सीढ़ियों के साथ है। श्रीराम जन्मभूमि को राजस्थान के बंशी पहाड़पुर पत्थरों (लगभग पंद्रह लाख क्यूबिक फीट) से बनाया जा रहा है। वर्ष 2025 के 11 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूरा होने जा रहा है।

निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र के अनुसार जून 2025 तक मन्दिर का निर्माण पूर्ण होने की आशा है।

विदित हो कि ब्रिटिश सेफ्टी काउंसिल निर्माण का स्थलीय निरीक्षण करती है। निर्माण की प्रक्रिया स्थलीय क्रिया-कलाप,कार्य में प्रयोग की जा रही मशीनें, उनका संचालन, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग, कार्यस्थल पर अनुशासन आदि बातों का सूक्ष्मता से अवलोकन किया जाता है। इन सारे मानकों में पंच तारांकित उपलब्धि के उपरान्त ही कोई निर्माण स्पर्धा में सम्मिलित हो पाता है।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चम्पत राय के अनुसार प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं के आवागमन के बीच निर्माण में निरन्तरता सामान्य नहीं है। किन्तु प्रारम्भ से ही सम्पूर्ण सावधानी रखी गई और परमात्मा की कृपा से सब अच्छा-अच्छा होता रहा। टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स (टीसीई) के सहयोग से मन्दिर निर्माण के लिए उत्तरदायी एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को नेशनल सेफ्टी काउंसिल ने गोल्डन ट्राफी प्रदान की है। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह भी रही कि पांच सौ साल के संघर्ष के बाद प्रारम्भ हुए मन्दिर निर्माण में 15 लाख मिलियन घंटे से भी अधिक का मानव श्रम अपने आप में रिकाॅर्ड है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0