सावधान ! बांदा शहर की सड़कों पर 30 अप्रैल से लागू होगा वन-वे ट्रैफिक सिस्टम
जिलाधिकारी कार्यालय, बांदा द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने हेतु एक अहम...

बांदा, 29 अप्रैल। जिलाधिकारी कार्यालय, बांदा द्वारा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु और सुरक्षित बनाने हेतु एक अहम कदम उठाया गया है। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की प्रमुख और अति व्यस्त सड़कों पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की जाएगी।
बैठक में यह निर्णय शहरवासियों को आए दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से लिया गया। अमर टॉकीज से लेकर गूलरनाका चौराहा, छावनी, बाकरगंज, पद्माकर चौराहा, बलखंडीनाका, महेश्वरी देवी, शंकरगुरु होते हुए पुनः गूलरनाका चौराहा तक के मार्ग पर वन-वे ट्रैफिक सिस्टम लागू किया जाएगा।
इस संदर्भ में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी (यातायात) के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया गया तथा प्रस्तावित रूट का ड्राइंग तैयार किया गया।
जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है कि 30 अप्रैल 2025, बुधवार से इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। इसके लिए संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियाँ पूरी करने और आमजन को समय रहते सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला प्रशासन का मानना है कि इस व्यवस्था से न केवल ट्रैफिक सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। साथ ही, आम लोगों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी।
वहीं गूलरनाका स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के महाप्रबंधक दिनेश दीक्षित ने कहा कि शहर में यातायात सम्बन्धी नए रूट चार्ट एवं वन-वे ट्रैफिक सिस्टम से शहर के आमजनमानस और हमारी शाखा के ग्राहकों को सुविधा मिलेगी।
What's Your Reaction?






