बांदा के पेट्रोल पंप में मैनेजर के साथ मारपीट कर कैश लूटा
पेट्रोल पंप मैनेजर की पिटाई करने के बाद 50,000 से अधिक का कैश लूट लिया गया। इस मामले में भुक्तभोगी मैनेजर ने..
पेट्रोल पंप मैनेजर की पिटाई करने के बाद 50,000 से अधिक का कैश लूट लिया गया। इस मामले में भुक्तभोगी मैनेजर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला जनपद के बदौसा थाना क्षेत्र का है। भुक्तभोगी शुभम तिवारी पुत्र रमाशंकर तिवारी निवासी कुसमा थाना अतर्रा ने पुलिस में दी गई तहरीर में बताया है कि मैं भारत पेट्रोलिंग शाहपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत हूं।
यह भी पढ़ें - बाल यौन शोषण के मामले में सीबीआई ने बांदा के निलम्बित जेई के खिलाफ एक और आरोपपत्र दाखिल किया
आज जब मैं पेट्रोल पंप में बैठकर बिक्री का कैश मिलान कर रहा था। तभी वहां सुशील यादव पुत्र भूपत यादव निवासी शाहपुर आया और मशीन के बगल में बैठ गया। तभी मैं वहां पहुंचा और उससे मशीन से दूर बैठने के लिए कहा, जिससे नाराज होकर वह मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा। मैंने मना किया तो उसने मेरे ऊपर अचानक हमला कर दिया और मारपीट करते हुए गाली गलौज की।
इसी दौरान मेरे जेब में रखे पेट्रोल बिक्री के 57343 रुपए लूट कर भाग गया। इस बारे में बदौसा थानाध्यक्ष ने बताया कि लूटपाट की घटना नहीं हुई है बल्कि दो लोगों के बीच आपस में मारपीट का मामला है। मैनेजर द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर घटना की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - पिता ने मृत समझकर सात दिन के नवजात को कर दिया दफन, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
यह भी पढ़ें - प्रेमिका के बुलाने पर पहुंचे प्रेमी की, पिता, भाई व पति ने की थी नृशंस हत्या, शव के किये थे टुकड़े