बालू के अवैध खनन को लेकर सीबीआई ने पट्टाधारक के बेटों से की पूछताछ
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम शनिवार को अवैध खनन के मामले की जांच करने के लिए जनपद के..
कौशाम्बी,
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम शनिवार को अवैध खनन के मामले की जांच करने के लिए जनपद के रमाकांत द्विवेदी के बेटों से पूछताछ की। सीबीआई के छापे से इलाके में हड़कम्प मचा हुआ है।
सीबीआई के एडिशनल एसपी के मौजूदगी में सीबीआई की टीम ने गोपसहसा गांव में रहने वाले रामाकांत के घर पर दबिश दी।
रामाकांत घर से गायब मिलने पर सीबीआई ने उनके बेटों दया शंकर और गिरजा शंकर से एक बंद कमरे में पूछताछ की। उनके घर से खनन से जुड़े मामलों में दस्तावेज भी जुटाये है। सीबीआई के साथ कौशाम्बी थाने के प्रभारी हेमराज सरोज पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे। सीबीआई के इस कार्रवाई को लेकर इलाके के बालू खनन से जुड़े हुए लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है।
यह भी पढ़ें - बाँदा : अन्ना पशुओं को गौवंश आश्रय स्थलों से बाहर न जाने देंःकृषि राज्यमंत्री
उल्लेखनीय है कि पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार में बड़े पैमाने में अवैध खनन हुआ था। इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई कई चरणों में जांच कर कर रही है।
सीबीआई की टीम सपा सरकार में हुए अवैध खनन के वीडियो फुटेज के आधार पर अवैध सिंडीकेट चलाने वाले माफिया को तलाश कर रही है। 24 से अधिक चिन्हित बालू कारोबारियों के घर पर सीबीआई की छापेमारी कर सकती है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की टीम जनपद में ही मौजूद है।
यह भी पढ़ें - बीटीसी छात्रा ने लगाई फांसी, मंगेतर पर लगा मानसिक उत्पीड़न का आरोप
हि.स.