बाल्मीकि आश्रम लालापुर के जंगल में मिला जला हुआ शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

पूरा मामला रैपुरा थाना अंतर्गत चित्रकूट के प्रथम द्वार से जाना जाने वाले महर्षि बाल्मीकि आश्रम...

Nov 25, 2021 - 09:50
Nov 25, 2021 - 09:56
 0  2
बाल्मीकि आश्रम लालापुर के जंगल में मिला जला हुआ शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
  • आगामी 2 दिसंबर को सुप्रसिद्ध मोरारी बापू के कथा का होना है आयोजन लालापुर में

यह भी पढ़ें - गंगा एक्सप्रेस-वे ने बढ़ाई निबंधन विभाग की आमदनी, जल्द शुरू होगा निर्माण

पूरा मामला रैपुरा थाना अंतर्गत चित्रकूट के प्रथम द्वार से जाना जाने वाले महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर का है जहां आज लगभग 2:00 बजे जंगल में बकरी चरा रहे चरवाहों को पहाड़ की चोटी पर पेड़ से लटकती हुई एक जली हुई लाश देखी जिसकी उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है वही चरवाहे द्वारा शव की सूचना स्थानीय लोगों को वह ग्राम प्रधान को दी गई जिस पर ग्राम प्रधान केदारनाथ यादव अपने सहयोगियों के साथ जंगल में जाकर शव को देखा।

वही ग्राम प्रधान की सूचना पर रायपुरा पुलिस व क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम मैं पुलिस बल के साथ पहुंचकर सबका पंचनामा कर मर्चरी हाउस चित्रकूट भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शव के पास एक शराब की बोतल जली हुई है एक जला हुआ गमछा तथा 340 रुपए मिले।पुलिस मामले को हर एंगल से जांच कर रही है अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।पुलिस ने जनपद व पड़ोसी जनपद के थानों में फोटो भेज कर शिनाख्त के लिए जानकारी दे दी है।वहीं कुछ ग्रामीण की माने तो यह हत्या प्रतीत होती है।

महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर के जंगल

गौरतलब हो कि 2 वर्ष पूर्व इसी जंगल में एक छात्रा का शव फांसी से लटकता हुआ मिला था जिसमें काफी मस्ककत के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है वहीं अगले महीने सुप्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू के बाल्मीकि स्थान लालापुर में कथा के आयोजन का प्रस्ताव व दिनांक सुनिश्चित हुई है,वहीं ऐसी घटनाओं से सुरक्षा व्यस्था को लेकर मोरारी बापू की सुरक्षा में किस तरह की प्रशसन व्यवस्था सुनिश्चित करेगा यह आने वाला वक्त बताएगा।

यह भी पढ़ें - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल का गन्दगी के खिलाफ जंग ऐलान, बांदा शहर को इन्दौर की तरह स्वच्छ बनायेंगे

यह भी पढ़ें - क्षत्रिय बाहुल्य इस सीट पर सभी दलों में टिकट के लिए जोर आजमाइश शुरू

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0