बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिला यूजीसी कैटेगरी-1 का दर्जा, प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से प्राप्त किया आशीर्वाद

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा कैटेगरी-1 का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया...

Jul 29, 2025 - 11:01
Jul 29, 2025 - 11:16
 0  49
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिला यूजीसी कैटेगरी-1 का दर्जा, प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से प्राप्त किया आशीर्वाद

झाँसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा कैटेगरी-1 का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया गया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल से शिष्टाचार भेंट की।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश सरकार ने 23 आईएएस अधिकारियों का किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

राजभवन लखनऊ में सम्पन्न इस भेंट के दौरान प्रतिनिधिमंडल को राज्यपाल से आशीर्वाद प्राप्त करने और राजभवन परिसर का भ्रमण करने का अवसर भी मिला। इस अवसर पर "30 दिन 30 अनुभव" शीर्षक योगदिवस आयोजन पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। साथ ही, एक सुंदर कविता और कोलॉज राज्यपाल जी को भेंट स्वरूप प्रदान की गई, जिसे उन्होंने सराहना के साथ स्वीकार किया।

प्रतिनिधिमंडल में विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजबहादुर, वित्त अधिकारी, प्रो. अर्चना, डॉ. अनुपम व्यास, अनिल बोहरे, डॉ. ऋषि सक्सेना, डॉ. नूपुर, डॉ. ज्योति मिश्रा, हेमंत चंद्र, हितिका यादव, सत्य चौधरी, डॉ. लवकुश द्विवेदी सहित अन्य संकाय सदस्य एवं अधिकारीगण शामिल रहे।

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के इतिहास में नया अध्याय, सीएम योगी ने रचा कीर्तिमान

विश्वविद्यालय के इस सम्मान को शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध, नवाचार एवं समर्पित शिक्षण व्यवस्था का परिणाम माना जा रहा है। यह उपलब्धि बुंदेलखंड क्षेत्र की शिक्षा में एक मील का पत्थर साबित होगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0