बांदा में गति नहीं पकड़ पा रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है क्योंकि एक्सप्रेस वे को अभी तक अतिरिक्त..

Jun 26, 2021 - 01:56
Jun 26, 2021 - 03:41
 0  1
बांदा में गति नहीं पकड़ पा रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

जनपद में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में रफ्तार बढ़ नहीं पा रही है क्योंकि एक्सप्रेस वे को अभी तक अतिरिक्त भूमि नहीं मिल पाई है।आज जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने दो दिन के अंदर भूमि क्रय करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

बाँदा डीएम (उत्तर प्रदेश), बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जिसमें बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के फेज-1 एवं 2 के अधिकारियों द्वारा तहसील बांदा के ग्राम जारी एवं तहसील बबेरू के ग्राम मवई खुर्द में अतिरिक्त भूमि की मांग की गयी।

यह भी पढ़ें - जल संरक्षण को बढावा देने को, चित्रकूट धाम मण्डल में इस वर्ष सात हजार तालाब खोदे जायेंगे

जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार बबेरू एवं बांदा को निर्देशित किया गया कि नियमानुसार भूमि क्रय की कार्यवाही अगले दो दिन में पूर्ण करा ली जाये। परियोजना से सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि तहसील बांदा में एक, अतर्रा में दो एवं बबेरू में एक स्थल पर विद्युत विभाग द्वारा हाईटेंशन लाइन हटवायी जानी थी, जो अभी तक नहीं हटवायी गयी है।

जिलाधिकारी द्वारा विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर उक्त कार्य पूर्ण करा लिया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर /विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुरजीत सिंह, तहसीलदार बांदा, बबेरू एवं अतर्रा तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे परियोजना के फेज-1 एवं 2 के अधिकारी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - तीव्र गति से हो रहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य, 55% भौतिक कार्य पूर्ण, देखिये यहाँ

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 0
Love Love 3
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 2
Wow Wow 1