टायर फटने से अनियंत्रित हुई बुलेरो पेड़ से टकराई, एक ही परिवार के दस लोग घायल
तिलकोत्सव समारोह में शामिल होकर बुधवार वापस जाते समय बुलेरो गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर..
ललितपुर,
तिलकोत्सव समारोह में शामिल होकर बुधवार वापस जाते समय बुलेरो गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बुलेरो सवार दस लोग घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया हैं।
मडावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हौरी निवासी भोपाल सिंह पुत्र राजाराम (47) अपने रिश्तेदार के यहां कोतवाली सदर क्षेत्र के ग्राम सेवनी में तिलक समारोह में भाग लेने के लिए परिवार सहित गए थे।
बुधवार को दोपहर वापस बुलेरो गाड़ी से बम्हौरी जा रहे थे तभी मडावरा महरौनी मार्ग पर स्थित ग्राम सैदपुर फार्म के पास पहुंचते ही गाड़ी का टायर फट गया जिससे अनयंत्रित होकर बुलेरो सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई।
यह भी पढ़ें - एक साल की बच्ची को हवस का शिकार बनाने वाले को मिली कुकर्मों की सजा
इस हादसे में गाड़ी सवार दस लोग घायल हो गये। सभी को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महरौनी लाया गया, जहां से उन्हें ललितपुर रिफर किया गया।
घायलों में भोपाल सिंह उम्र (47), हल्के (26), रामरती पत्नी भोपाल (43), कुसुम पत्नी महेन्द्र सिंह (20), जयकुंवर पत्नी प्रहलाद सिंह (20), सुरभि पुत्री कौशल उम्र (12), महक पुत्री कौशल उम्र (8), निकिता पुत्री शंकर (18), दीक्षा पुत्री देवी (18) बताये गये हैं।
इधर, भोपाल सिंह ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहां गोदी तिलक समारोह में गया हुआ था। वहां से लौटते समय रास्ते में हादसा हो गया।
यह भी पढ़ें - हुजूर! मेरी पत्नी को ससुराली जनों ने बेच दिया'
हि.स