भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, बाँदा में बुद्ध पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा व भक्ति के साथ संपन्न
भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, बांदा में 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के...

छात्रों की भजन-नृत्य प्रस्तुति और शिक्षकों के विचारों ने मोहा मन
बांदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल अकादमी, बांदा में 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन विद्यालय परिसर में निर्धारित क्रम के अनुसार पूरे गरिमामय वातावरण में सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा "बुद्धं शरणं गच्छामि" जैसे मधुर बुद्ध भजन प्रस्तुत किए गए, जिससे समस्त वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो गया।
कक्षा 10 की छात्रा सारवी द्वारा प्रस्तुत विशेष नृत्य ने उपस्थितजनों को भगवान बुद्ध के करुणा, शांति एवं सत्य के संदेश से गहराई से जोड़ा। विद्यालय की संगीत शिक्षिका श्रीमती रुचिका त्रिपाठी ने बुद्ध की शिक्षाओं पर आधारित अत्यंत भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शिक्षक संजय कुमार ने भगवान बुद्ध के जीवन, ज्ञान प्राप्ति, निर्वाण और उनके उपदेशों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बुद्ध से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आर्यावर्त बैंक प्रबंधक राम लखन कुशवाहा रहे। उनके साथ-साथ विद्यालय के अध्यक्ष शिव शरण कुशवाहा, प्रधानाचार्य, अकादमिक निदेशक एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
शिव शरण कुशवाहा ने अपने संबोधन में भगवान बुद्ध के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को सत्य, अहिंसा एवं करुणा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती कविता, संजय कुमार और प्रधानाचार्य महोदय द्वारा भगवान बुद्ध के जीवन एवं शिक्षाओं पर सारगर्भित विचार व्यक्त किए गए।
पूरे आयोजन में विद्यालय परिवार की सक्रिय सहभागिता रही, जिससे यह उत्सव न केवल सफल रहा बल्कि विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणास्रोत भी बना।
What's Your Reaction?






