केसीएनआईटी में लगेगा वृहद रोजगार मेला

केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बाँदा के नरैनी रोड स्थिति परिसर में 16 मार्च 2024 को प्रातः 10ः00 से होने जा रहा है...

केसीएनआईटी में लगेगा वृहद रोजगार मेला

16 मार्च को विभिन्न पदों पर होगी नियुक्तियाँ

बाँदा। केसीएनआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बाँदा के नरैनी रोड स्थिति परिसर में 16 मार्च 2024 को प्रातः 10ः00 से होने जा रहा है ‘वृहद रोजगार मेला’ (मेगा पूल कैंपस ड्राइव) युवाओं के बीच रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है।

संस्थान में समय-समय पर रोजगार मेला कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिसमें देश-विदेशों में काम करने वाली विभिन्न कम्पनियों के द्वारा की जा रही नियुक्तियों से रिक्त पदों को मिशन मोड में भरा जा रहा है।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस का संचालन शुक्रवार से,जाने खजुराहो से दिल्ली का किराया

इस रोजगार मेले में गुजरात प्रांत के अहमदाबाद की प्रसिद्ध हेड लाइट निर्माता मल्टीनेशनल कम्पनी मारेली मदरसन लाइटिंग (Marelli Motherson Lighting), रेलवे पार्ट निर्माता कम्पनी आई.बी.सी.सी. इंडस्ट्रीज लि. (IBCC INDUSTRY LTD), विक्टोरा टूल्स इंजीनियर्स प्रा. लि. (Victora Tools Engineers Pvt. Ltd.) और एडियंट इण्डिया प्रा. लि. (Adient India Pvt. Ltd.)  कम्पनी के प्रतिनिधि योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे।

यह भी पढ़े : चित्रकूट विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी

योग्यता

इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए बी.टेक. (मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग), डिप्लोमा (मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) तथा आई.टी.आई. ( इलेक्ट्रीशियन व फिटर) से उत्तीर्ण छात्र/छात्रायें पात्र होगें।

यह भी पढ़े : सबसे बड़ा सवाल... फिर क्यों चाहिए बाहरी मुसलमानों को भारत की नागरिकता ?

आयु सीमा

इस मेले में 18 से 36 वर्ष के अभ्यर्थी भाग ले सकेगें जो विभिन्न पदों जैसे प्रोडक्शन/मशीन आपरेटर/लाइन आपरेटर में कार्य कर सकेगें।

ऐसे सभी अभ्यर्थी जो कि उल्लिखित मानकों को पूर्ण करते हैं वह रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभागी को साक्षात्कार हेतु बायोडाटा सहित, दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, शैक्षणिक/तकनीकी अभिलेखों एवं दस्तावेजों की छायाप्रति साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
2
love
0
funny
0
angry
2
sad
0
wow
0