भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, बाँदा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, श्रीनाथ विहार, चिल्ला रोड, बाँदा में 04 दिसंबर से 06 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ गुरुवार...

Dec 6, 2025 - 18:16
Dec 6, 2025 - 18:23
 0  9
भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, बाँदा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

बाँदा। भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी, श्रीनाथ विहार, चिल्ला रोड, बाँदा में 04 दिसंबर से 06 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ गुरुवार को बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। खेल महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक दक्षता, प्रतियोगी भावना, टीम वर्क और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है।

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, स्वागत गीत और बैंड संग अतिथियों के स्वागत से हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) श्री उदय वीर सिंह तथा श्री राज कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राम लखन कुशवाहा ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

खेल प्रतियोगिताओं का विस्तृत विवरण

पहला दिन – 04 दिसंबर 2025

  • 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर दौड़ (सभी श्रेणियाँ – बालक/बालिका)

  • भाला फेंक, चक्र फेंक, गोला फेंक (जूनियर एवं सीनियर)

  • बैडमिंटन प्रतियोगिता

  • कराटे एवं ताइक्वांडो मुकाबले

दूसरा दिन – 05 दिसंबर 2025

  • खो-खो (सभी श्रेणियाँ)

  • कबड्डी (सभी श्रेणियाँ)

  • वॉलीबॉल (सीनियर श्रेणी)

मुख्य अतिथि: आईपीएस माविश टॉक
विशिष्ट अतिथि: राम लखन कुशवाहा, डॉ. पियूष कुमार
(नोडल कोऑर्डिनेटर, सड़क सुरक्षा अभियान)

तीसरा दिन – 06 दिसंबर 2025

  • रस्साकशी (सभी श्रेणियाँ – बालक/बालिका)

  • रिले रेस 4×100 मीटर (जूनियर एवं सीनियर)

  • बाधा दौड़ (जूनियर एवं सीनियर)

मुख्य अतिथि:  शिव राज, अपर पुलिस अधीक्षक, बाँदा

विशिष्ट अतिथि: सुशील मिश्रा, कुलदीप साहू (सीनियर मैनेजर, यूपी ग्रामीण बैंक), डॉ. अनुराधा रंजन मिश्रा (रि. हेड, विभाग—जूलॉजी, पं. जे.एन. कॉलेज), अवधेश गुप्ता (सीनियर डिस्ट्रीब्यूटर, म्यूच्यूअल फंड्स), राम लखन कुशवाहा (पूर्व प्रबंधक, आर्यावर्त बैंक)

अध्यक्ष का संदेश

विद्यालय अध्यक्ष शिव शरण कुशवाहा ने अपने प्रेरणादायक उद्गार में कहा—
"खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, सहयोग और आत्मविश्वास का निर्माण करते हैं। बीपीएमए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा व खेल—दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्टता से कार्य कर रहा है।”

छात्रों की सहभागिता और आयोजन

विद्यार्थियों ने भूमि, पृथ्वी, मृत्तिका और अवनि चार सदनों के अंतर्गत प्रतिभाग करते हुए खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।

पूरे आयोजन का निर्देशन निर्देशिका श्रीमती संध्या कुशवाहा, प्रधानाचार्य शिवेंद्र कुमार, शैक्षणिक निर्देशिका श्रीमती वृंदा विजय जिनराल तथा खेल शिक्षक वेद प्रकाश, तौफ़ीक़, उदय, मिस खुशी और मिस रितु के नेतृत्व में सुव्यवस्थित रूप से किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन कविता वर्मा ने किया।

भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी—जहाँ शिक्षा, संस्कृति और खेल का सुंदर संगम होता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0