बांदा : भाजपा नेता के भाई की संदिग्ध अवस्था में रेलवे लाइन में मिली लाश

 घटना संकट मोचन मंदिर और एक मैरिज हाउस के पास रेलवे लाइन की है। इसी स्थान पर सोमवार को हिमांशु गुप्ता (22) पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी अलीगंज...

Mar 7, 2022 - 05:48
Mar 7, 2022 - 06:22
 0  3
बांदा : भाजपा नेता के भाई की संदिग्ध अवस्था में रेलवे लाइन में मिली लाश

शहर कोतवाली अंतर्गत एक मैरिज हाउस के समीप संदिग्ध अवस्था में रेलवे लाइन में एक युवक की लाश पाई गई। जिसकी पहचान भाजपा नेता शिवपूजन गुप्ता के चचेरे भाई के रूप में हुई। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया‌ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें - खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी का 32 वां ठहराव इस रेलवे स्टेशन में होगा 

घटना संकट मोचन मंदिर और एक मैरिज हाउस के पास रेलवे लाइन की है। इसी स्थान पर सोमवार को हिमांशु गुप्ता (22) पुत्र अवधेश गुप्ता निवासी अलीगंज पोंडा बाग की लाश मिली। जिसके शरीर में ट्रेन से कटने के कोई निशान नहीं थे जिससे मौत का सही कारण पता नहीं चल सका।

कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रेन की ठोकर लगने से मौत हुई है। इस संबंध में परिवारीजनों का कहना है कि रविवार की शाम किसी बात को लेकर नाराज होने के बाद घर से चला गया था और आज उसकी लाश मिली है। इस संबंध में पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या की है, पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।

यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष, अभिनेता राजा बुंदेला ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बड़ी बात

यह भी पढ़ें - ट्रेन को आग से बचाने के लिए यात्रियों ने, ट्रेन को धक्का देकर आगे बढाया

यह भी पढ़ें - मुर्दा भगवंता पहुंचा कलेक्ट्रेट कार्यालय, कहा साहब मैं जिंदा हूं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0