खजुराहो उदयपुर इंटरसिटी का 32 वां ठहराव इस रेलवे स्टेशन में होगा
रेल प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 19665 / 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का...
रेल प्रशासन द्वारा गाडी संख्या 19665 / 19666 उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का सिंहपुर डुमरा रेलवे पर 8 मार्च .22 से प्रायोगिक तौर पर अगले 6 महीनो हेतु ठहराव प्रदान किया जा रहा है। सिंहपुर डुमरा 32 वा रेलवे स्टेशन होगा जहां इस ट्रेन का ठहरा होगा इसके पहले यह ट्रेन 31 रेलवे स्टेशन में रूकती थी।
स्टेशन गाड़ीसं.-19665 (खजराहो-उदयपुर)
सिंहपुर डुमरा
आगमन प्रस्थान 17.49 17.50
स्टेशन गाड़ीसं.-19666
आगमन प्रस्थान 09.53 09.54
यह भी पढ़ें - ट्रेन को आग से बचाने के लिए यात्रियों ने, ट्रेन को धक्का देकर आगे बढाया
ये रहे 31 ठहराव
उदयपुर सिटी,राणा प्रताप नगर,मावली जंक्शन,चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ ,फुलेरा जंक्शन,जयपुर,जयपुर गांधीनगर रेलवे स्टेशन,दौसा रेलवे स्टेशन, बांदीकुई जंक्शन,मण्डावर महुवा रोड, खेड़ली रेलवे स्टेशन,नदबई रेलवे स्टेशन,भरतपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन,अछनेरा रेलवे स्टेशन,आगरा कैंट.धौलपुर जंक्शन,मुरेना,ग्वालियर, डबरा रेलवे स्टेशन,दतिया, झांसी जंक्शन, निवाड़ी, मऊरानीपुर ,हरपालपुर ,कुलपहाड़,महोबा, खजुराहो शामिल है जहां उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस रूकती है।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड उपाध्यक्ष, अभिनेता राजा बुंदेला ने प्रेस कांफ्रेंस में कही ये बड़ी बात
यह ट्रेन बुंदेलखंड में आने वाले सैलानियों के लिए बेहतर साबित हुई है। इस ट्रेन से बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी खजुराहो आते हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में चित्रकूट जाने वाले यात्री भी महोबा तक आते हैं और इसके बाद चित्रकूट पहुंचते हैं। इस तरह यह ट्रेन पर्यटकों की दृष्टि से लाभकारी साबित हुई है।
यह भी पढ़ें - यूपी चुनाव 2022 अपडेट