बाँदा : युवक मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप सामग्री के वितरण का शुभारम्भ मुख्यमंत्री..

बाँदा : युवक मंगल दलों को प्रोत्साहन सामग्री वितरण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ

बाॅदा के समस्त विकास खण्डो में 226 मंगल दलों को प्रोत्साहन का लक्ष्य 

युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप सामग्री के वितरण का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा किया गया। जनपद बाॅदा के समस्त विकास खण्डो के 114 युवक एवं 112 महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन देने का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें - डिप्टी सीएम ने चित्रकूट में चार पुल 50 सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने खेल के माध्यम से टीम वर्क के रूप में कार्य करने की सलाह दी जिससे स्वास्थय प्रति स्पर्धा का जन्म होता है। युवक मंगल दलों को गांव में स्वच्छता, साक्षरता एवं नशा के सम्बन्ध में विशेष अभियान चलाये जाने की सलाह दी।

उन्होने कहा कि गांव पंचायत का कोई भी व्यक्ति नशा ना करें एवं उनकी ऊर्जा को सकारात्मक रूप में प्रयोग किया जाना चाहिये। ग्राम पचायतो के साथ-साथ राजस्व ग्रामों में भी युवक मंगल दल का गठन कराके खेल के माध्यम से लोगों की प्रतिभा निखर कर आती हंै। युवाओं को रचनात्मक दृष्टिकोण रखना चाहिये जिससे जो सामाज के लिये बहुत उपयोगी है।

यह भी पढ़ें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के चित्रकूट पहुंचने पर भाजपाइयों ने किया स्वागत

कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी. कक्ष में विधायक तिन्दवारी बृजेश प्रजापति, आयुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा एवं जिला युवा कल्याण प्रा.वि.द. अधिकारी बृजेन्द्र कुमार द्वारा सयुक्त रूप से जनपद के चयनित युवक एंव महिला मंगल दलों के अध्यक्षों प्रमोद कुमार, अध्यक्ष युवक मंगल दल गड़रिया, खुशबू महिला मंगल दल अध्यक्ष दुरेड़ी, आलोक कुमार युवक मंगल दल अध्यक्ष तिन्दवारा, कमलेश कुमार युवक मंगल दल अध्यक्ष माटा, हमीद खान युवक मंगल दल अध्यक्ष गोयरामुगली को प्रोत्साहन किट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी रामबाबू, पत्रवाहक शिवदत्त द्विवेदी, आदि ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें - बाँदा : शहीद सीओ देवेंद्र मिश्र की बड़ी बेटी वैष्णवी ने राजपत्रित अफसर के पद पर आवेदन किया

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
1
sad
0
wow
1