बाँदा पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत मंगलवार को बदौसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने..

Apr 19, 2022 - 08:42
Apr 19, 2022 - 08:48
 0  7
बाँदा पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के तहत मंगलवार को बदौसा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करके भारी मात्रा में निर्मित अर्ध निर्मित असलहे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद कर इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र में मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन के तहत अवैध शस्त्रों का निर्माण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में मंगलवार को बदौसा पुलिस ने अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक अभियुक्त रामराज उर्फ रज्जू निवासी ग्राम लमहेटा थाना बदौसा को गिरफ्तार कर मौके से दो तमंचा 315 बोर, एक 315 देसी इन, एक तमंचा 12 बोर ,एक अर्ध निर्मित तमंचा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त भट्टी व जलाने वाला कोयला बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त बांदा व चित्रकूट में अवैध शस्त्रों की सप्लाई करता था तमंचों की बिक्री करने का काम भी काम करता था।

यह भी पढ़ें - बाँदा : एक हत्या की गुत्थी सुलझी नहीं, कमरे में बंद मिली एक और युवक की लाश

यह भी पढ़ें - बाँदा : अतुल गुप्ता हत्याकांड में वीडियो में नजर आए सभी नौ आरोपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - एलआईसी एजेंट के बेटे को इस वजह से दी गई अमानवीय यातनाएं

*

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2