भव्य दिव्य भावपूर्ण होगी कथा — संपूर्ण बुंदेलखंड को मिलेगा बालाजी महाराज का आशीर्वाद

जनपद के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि आगामी वर्ष 16 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य...

Dec 1, 2025 - 12:58
Dec 1, 2025 - 13:02
 0  23
भव्य दिव्य भावपूर्ण होगी कथा — संपूर्ण बुंदेलखंड को मिलेगा बालाजी महाराज का आशीर्वाद
फ़ाइल फोटो

बांदा। जनपद के लिए अत्यंत हर्ष और गौरव का विषय है कि आगामी वर्ष 16 जनवरी 2026 से 20 जनवरी 2026 तक बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य आदरणीय धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज के पावन मुखारविंद से हनुमान जी की दिव्य कथा का आयोजन बांदा में होने जा रहा है। यह आयोजन समूचे बुंदेलखंड के लिए एक ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक पर्व साबित होगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजकों ने बताया कि गद्दी दिवस कार्यक्रम के दौरान, जो हाल ही में मध्यप्रदेश के शिवपुरी में संपन्न हुआ, वहीं परम पूज्य महाराज श्री ने बांदा में कथा आयोजन के लिए अपनी सहमति और अनुमति प्रदान की
उनके आशीर्वचन के साथ ही बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन की पूरी टीम कथा की तैयारी में पूरे मनोयोग से जुट गई है।

आयोजकों के अनुसार पंडाल, साउंड, लाइट एवं अन्य व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप से पूरा कर लिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह कथा अपने आप में अत्यंत भव्य, दिव्य एवं भावपूर्ण होने जा रही है।

परम पूज्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने संपूर्ण देश ही नहीं, बल्कि विश्वभर में सनातन धर्म की ख्याति को फैलाने का अद्वितीय कार्य किया है। आज देश का प्रत्येक बच्चा-बच्चा उन्हें सुनना और देखना चाहता है।
हिंदू राष्ट्र की स्थापना के संकल्प को लेकर महाराज जी का प्रभाव एवं लोकप्रियता सर्वविदित है, जिसका प्रमाण पिछले दिनों दिल्ली से वृंदावन तक की पदयात्रा में देखा गया, जिसमें लाखों लोगों ने भाग लेकर सनातन शक्ति का अद्भुत स्वरूप प्रस्तुत किया।

आयोजकों ने कहा कि यह हम सबका अत्यंत सौभाग्य है कि जिनके चरण आज विश्वभर में पूज्य माने जाते हैं, वे अब ऋषि रामदेव की पवित्र नगरी बांदा की धरती पर पदार्पण करने जा रहे हैं।
उनके दिव्य आशीर्वाद से 16 से 20 जनवरी के ये पांच दिन बांदा के लिए पतित-पावन और ऐतिहासिक बन जाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0