निर्वाचक नामावली के विशेष पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम जारी
बाँदा जिले में बीएलओ 11 दिसम्बर तक घर-घर पहुँचाकर वितरित करेंगे गणना प्रपत्र निर्वाचक नामावली से त्रुटियाँ हटाने...
बाँदा जिले में बीएलओ 11 दिसम्बर तक घर-घर पहुँचाकर वितरित करेंगे गणना प्रपत्र
निर्वाचक नामावली से त्रुटियाँ हटाने व नए पात्र मतदाताओं को शामिल करने पर रहेगा विशेष फोकस
बाँदा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण (SIR) का संशोधित कार्यक्रम घोषित किया गया है। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर जारी नए कार्यक्रम का उद्देश्य सभी पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना, नाम–पते में त्रुटियों को सुधारना तथा अनर्ह प्रविष्टियों को हटाना है।
अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार धर्मेन्द्र ने बताया कि आयोग द्वारा निर्धारित संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सभी गतिविधियाँ समयबद्ध ढंग से की जाएंगी।
विशेष पुनरीक्षण का संशोधित कार्यक्रम
-
गणना/एन्यूमरेशन अवधि:
26 दिसंबर 2025 तक -
मतदेय स्थलों का युक्तिकरण:
26 दिसंबर 2025 तक -
कंट्रोल टेबल अद्यतन व ड्राफ्ट रोल तैयारी:
27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 -
ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन:
31 दिसंबर 2025 -
दावे एवं आपत्तियाँ स्वीकारने की अवधि:
31 दिसंबर 2025 से 30 जनवरी 2026 -
नोटिस चरण (सुनवाई, सत्यापन व निस्तारण):
31 दिसंबर 2025 से 21 फरवरी 2026 -
स्वास्थ्य मानकों की जाँच व अंतिम प्रकाशन हेतु अनुमति:
25 फरवरी 2026 तक -
अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन:
28 फरवरी 2026
बीएलओ द्वारा घर–घर भ्रमण
जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 11 दिसंबर 2025 तक
बीएलओ घर-घर पहुँचकर गणना प्रपत्र वितरित एवं संग्रहित करेंगे, साथ ही प्रपत्र भरने में नागरिकों का मार्गदर्शन भी करेंगे।
भरने के बाद ये प्रपत्र बीएलओ के ऐप पर डिजिटाइज किए जाएँगे।
गणना प्रपत्र डाउनलोड करने या उन्हें ऑनलाइन जमा करने की सुविधा https://voters.eci.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है।
मतदाता सहायता हेतु हेल्पलाइन सक्रिय
मतदाता शिकायतें एवं जानकारी हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर (DCC) संचालित है।
⏱ संचालन समय: प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
☎ टोल–फ्री नंबर: 1950
मतदाता विशेष पुनरीक्षण से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
