"एक पेड़ मां के नाम 2.0" व "हर घर झंडा" अभियान के तहत महिला महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम
शासन के निर्देशानुसार "हर घर झंडा" अभियान के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा में प्राचार्य प्रो. दीपाली गुप्ता के निर्देशन...

बांदा। शासन के निर्देशानुसार "हर घर झंडा" अभियान के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा में प्राचार्य प्रो. दीपाली गुप्ता के निर्देशन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। समारोहिका डॉ. सबीहा रहमानी के संचालन में छात्राओं को शहीदों के बलिदान के प्रति प्रेरित करने हेतु "वीर सपूतों" के जीवन पर आधारित कहानियों का प्रस्तुतिकरण किया गया।
छात्रा यशी द्विवेदी ने चंद्रशेखर आजाद और अदीना ने वीर अब्दुल हमीद के जीवन पर आधारित प्रेरक प्रसंग सुनाए। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश सिंह ने वीर सपूतों के त्याग और साहस पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत "मेरा युवा भारत" की ओर से वृक्षारोपण भी किया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. जितेंद्र कुमार, डॉ. सबीहा रहमानी, डॉ. सपना सिंह और डॉ. माया वर्मा ने एनएसएस वाटिका में "एक पेड़ मां के नाम 2.0" अभियान के तहत पांच पौधे लगाए।
अंत में "मेरा युवा भारत" (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के एमटीएस रवि अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया और पर्यावरण संरक्षण व राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।
What's Your Reaction?






