युवती को लेकर हिंदू संगठनों ने कोतवाली में काटा हंगामा

दूसरे धर्म के युवक के द्वारा युवती को ले जाने के मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली में हंगामा...

Aug 8, 2024 - 07:59
Aug 8, 2024 - 08:03
 0  2
युवती को लेकर हिंदू संगठनों ने कोतवाली में काटा हंगामा

जालौन। दूसरे धर्म के युवक के द्वारा युवती को ले जाने के मामले में हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली में हंगामा काटते हुए युवती को उसके माता पिता के हवाले करने की मांग की। सीओ ने आक्रोशित लोगों को समझाकर युवती को अदालत में पेश करने की बात कही।

यह भी पढ़े : डीआईजी ने थानों का निरीक्षण कर परखीं व्यवस्थाएं

उल्लेखनीय है कि कालपी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गैर धर्म का युवक युवती को एक सप्ताह पहले अपने साथ ले गया था। उसे पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं पुलिस आज उसे अदालत में पेश करने की बात कही है। लेकिन परिजनों के साथ हिंदू संगठन के 100 से अधिक लोगों ने कोतवाली परिसर में हंगामा काटा। लोग कोतवाली पहुंचे और हंगामा करते हुए युवती को परिजनों को सौंपने की बात कही। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही सीओ डॉ. देवेंद्र पचौरी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे हिन्दू संगठन के लोगों व ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। गुरुवार को युवती को अदालत में पेश किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : दक्षिणी जापान में 7.1 की तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0