जिलाधिकारी के निर्देश पर मंडी में छापेमारी, संदिग्ध खाद्य पदार्थों के नमूने लैब भेजे गए
जिलाधिकारी एवं शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आज फल एवं सब्जी मंडी में आलू कारोबारियों...

बांदा। जिलाधिकारी एवं शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने आज फल एवं सब्जी मंडी में आलू कारोबारियों के यहां निरीक्षण किया। टीम को यह शिकायत प्राप्त हुई थी कि पुराने आलू को तेजाब आदि डालकर नया आलू बनाकर बेचा जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान आलू की गहन चेकिंग की गई, किंतु किसी भी प्रकार से तेजाब डालकर नया आलू बनाने का प्रमाण नहीं मिला। इसके साथ ही विभाग की टीम ने अन्य खाद्य पदार्थों की भी जांच की। घी, पनीर और बेसन के कुल तीन नमूने जांच हेतु लिए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जे.पी. तिवारी, अभिहित अधिकारी खाद्य प्रशासन विभाग ने बताया कि सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं भी खाद्य पदार्थों में मिलावट की आशंका हो तो तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।
What's Your Reaction?






