बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन (BUSA) बबेरू इकाई की पहली बैठक उत्साहपूर्वक सम्पन्न

बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन (BUSA) की बबेरू इकाई की प्रथम बैठक वी.एस.एम. इंटर कॉलेज बबेरू में बड़े उत्साह...

Sep 1, 2025 - 15:38
Sep 1, 2025 - 15:40
 0  33
बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन (BUSA) बबेरू इकाई की पहली बैठक उत्साहपूर्वक सम्पन्न

बांदा/बबेरू। बुंदेलखंड अनएडेड स्कूल एसोसिएशन (BUSA) की बबेरू इकाई की प्रथम बैठक वी.एस.एम. इंटर कॉलेज बबेरू में बड़े उत्साह के साथ सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने की। इस अवसर पर संगठन के सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष विप्रांश यादव, बाँदा इकाई के सदस्य आलोक त्रिपाठी, श्रीमती उमा पटेल एवं प्रवी यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

बैठक में बबेरू क्षेत्र के मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रबंधक एवं संचालक बड़ी संख्या में शामिल हुए। बैठक के दौरान विद्यालयों के संचालन में आने वाली विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा उनके समाधान के लिए ठोस सुझाव प्रस्तुत किए गए।

अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष नवल किशोर चौधरी ने कहा कि “विद्यालय संचालन में प्रतिदिन नई चुनौतियाँ सामने आती हैं, परंतु यदि सभी विद्यालय मिलकर कार्य करें तो आधी से अधिक समस्याओं का समाधान स्वतः ही हो जाएगा।” इस विचार का सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया और आपसी सहयोग से आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

संस्था के सचिव मनीष गुप्ता ने संगठन की कार्यप्रणाली पर विस्तार से प्रकाश डाला और सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम की सफलता हेतु विशेष योगदान देने पर विजय विक्रम एवं गजेन्द्र सिंह पटेल का अभिनंदन किया गया।

बैठक में सम्मिलित प्रमुख विद्यालयों में वी.एस.एम. इंटर कॉलेज, लेट हरिप्रसाद इंटर कॉलेज, सनराइज इंटर कॉलेज, मेजर आर.आर. पब्लिक स्कूल, न्यू लखनऊ पब्लिक स्कूल, देशराज स्कूल, सुन्दरम स्कूल, शिशु ज्ञान स्थली स्कूल, आधार चिल्ड्रेन स्कूल, श्री श्री बांदा स्कूल, एम.एस.एस. बेर्राव, आर.वी.एस.एन. बबेरू, ग्लोबल विज्डम हरदौली, लिटिल स्टार हरदौली, बी.एस.आर. बिसंडा, गीता चिल्ड्रेन स्कूल ओरन, विवेकानंद स्कूल ओरन, मंगलीराम इंटर कॉलेज बबेरू, जयवीर बाबा स्कूल लोहरा, चौधरी चरण सिंह स्कूल कमासिन, एम.एम.डी. बबेरू सहित दर्जनों विद्यालय शामिल रहे।

पवनेश यादव, प्रबंधक मेजर आर.आर. पब्लिक स्कूल ने इस बैठक के आयोजन में अहम भूमिका निभाई। बैठक का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0