खेतों में भीषण आग से तबाही, हजारों बीघा फसल और भूसा खाक
जनपद के गिरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमरेही गांव में अज्ञात कारणों से खेतों में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी...

गिरवा थाना क्षेत्र के जमरेही गांव में आग ने मचाई भारी तबाही, ग्रामीणों में आक्रोश
बांदा। जनपद के गिरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमरेही गांव में अज्ञात कारणों से खेतों में भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि देखते ही देखते हजारों बीघा खेत जलकर राख हो गए। आग की चपेट में आकर खेतों में रखा भूसा, सिंचाई के पाइप, सब्जियां, ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर और अन्य कृषि सामग्री पूरी तरह जल गई।
स्थानीय किसान के अनुसार, खेतों में हजारों कुंतल भूसा रखा गया था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस घटना से पशुओं के चारे का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। किसान ने बताया कि अब हमारे जानवरों के सामने भूख से मरने की नौबत आ गई है।
आग लगने का कारण प्राथमिक तौर पर बिजली के शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी सरकारी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर न तो कोई जांच की है और न ही किसी प्रकार की सहायता मुहैया कराई गई है। इससे किसानों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत व मुआवजे की मांग की है, ताकि आग से प्रभावित किसान और पशुपालक अपनी आजीविका को दोबारा संवार सकें।
What's Your Reaction?






