बांदाः स्कूल चलो अभियान की शुरूआत कर, आयुक्त व जिलाधिकारी ने डोर-टू-डोर संपर्क किया
स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद बांदा के विकासखण्ड बबेरू के प्राथ्मिक विधालय मुरवल में आरपी सिंह, आयुक्त...
स्कूल चलो अभियान के तहत जनपद बांदा के विकासखण्ड बबेरू के प्राथ्मिक विधालय मुरवल में आरपी सिंह, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल, श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी बांदा, वेदप्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी एवं सुश्री प्रिन्सी मौर्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्कूल चलो अभियान रैली का आयोजन मंगलवार को प्रातः किया गया।
यह भी पढ़े-ट्रेन में 65 किलो वजन के चांदी के बिस्किट कहां से आये आरपीएफ जांच में जुटी
रैली में प्राथमिक विद्यालय मुरवल-1, प्राथमिक विद्यालय मुरवल - 2, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुरवल, प्राथमिक विद्यालय गौतमपुरवा, प्राथमिक विद्यालय उत्तर थोक, प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमपुरवा एवं जय भारत इण्टर कालेज मुरवल के लगभग 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। रैली में बच्चों द्वारा बड़े उत्साह से भाग लिया गया। इसमें स्काउट गाइड बच्चों द्वारा बैण्ड बाजे के साथ उद्घोष किया गया। बच्चों ने नारा लगाते हुये ग्रामवासियों को आवाहन किया कि ‘बांदा जनपद की यही पुकार, शत-प्रतिशत नामांकन अबकी बार’, ‘आधी रोटी खायेंगे, स्कूल पढ़ने जायेंगे’ ‘बच्चे मांगे प्यार दो, शिक्षा का अधिकार दो’ आदि नारे लगाये।
यह भी पढ़े- नामांकन में ही दिखाई दी झलक, चेयरमैनी पत्नियों के बजाय करेंगे पति
रैली का नेतृत्व आयुक्त आर.पी. सिंह द्वारा किया गया तथा आयुक्त द्वारा बच्चों के साथ डोर-टू-डोर संपर्क भी किया गया। संपर्क के दौरान मण्डलायुक्त ने ग्रामवासियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें प्रेरित करते हुये कहा कि आप सभी लोग अपने बच्चों को विद्यालय में अवश्य नामांकित कराये, क्योंकि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे हर तरह की समस्या का समाधान मिल सकता है। रैली के दौरान आयुक्त द्वारा ग्राम मुरवल के एक अभिभावक कल्लू एवं उसकी बच्ची रोशनी को भी विद्यालय जाने को प्रेरित किया गया तथा ग्राम प्रधान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पूरे ग्रामसभा में स्कूल न जाने वाले एवं ड्राप आउट बच्चों का सर्वे इसी माह करा लिया जाये तथा इसका फालोअप भी किया जाये ।
यह भी पढ़े-ट्रेन में 65 किलो वजन के चांदी के बिस्किट कहां से आये आरपीएफ जांच में जुटी
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल द्वारा भी रैली के भ्रमण के दौरान ग्राम प्रधान एवं स्कूल न जाने वाले बच्चों से बातचीत करते हुये कहा कि आप सभी अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे। विद्यालयों में आपके बच्चों को सभी तरह की सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। इस दौरान रैली में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य एवं विभिन्न विभागों के अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी अभिभावकों से संपर्क किया गया। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी महोदया 10 भूसादान वीरों को माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया।
यह भी पढ़े- डॉन ब्रदर्स की हत्या का मास्टरमाइंड सनी बचपन से क्रूर था, उसने 15 साल पहले अपनी मां को पीटा था